डीएनए हिंदी: शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने शनिवार को NCP नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) को अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से संबंधित क्रूज ड्रग्स बरामदगी मामले के पीछे के फर्जीवाड़े को उजागर करने के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि नवाब मलिक इस मामले के पीछे के फर्जीवाड़े और बीजेपी के ‘असली चेहरे’ को बेनकाब करने की कीमत चुका रहे हैं.
बता दें कि क्रूज ड्रग्स मामले में एनसीबी ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को शुक्रवार को क्लीनचिट दे दी. इस मामले में आर्यन खान गिरफ्तार किया गया था और उन्हें 22 दिन जेल में रहना पड़ा था. एनसीबी अधिकारियों ने कहा कि आर्यन और पांच अन्य का नाम पर्याप्त सबूतों के अभाव के कारण एजेंसी के आरोप पत्र में नहीं है. इसके बाद सरकार ने पूर्व एनसीबी चीफ समीर वानखेड़े के खिलाफ मामले की कथित तौर पर लचर जांच करने को लेकर कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
ये भी पढ़ें- शाहरुख खान के बेटे Aaryan Khan लिख रहे हैं वेब सीरीज, जानें- क्या होगी कहानी?
नवाब मलिक ने किया था ड्रग्स मामले को उजागर
गौरतलब है कि NCP नेता नवाब मलिक ने एनसीबी के तत्कालीन अधिकारी समीर वानखेड़े के खिलाफ चौतरफा अभियान शुरू कर उन पर शाहरुख खान से धन की उगाही के नाम पर आर्यन खान को मामले में फंसाने का आरोप लगाया था. इसके बाद नवाब मलिक को ईडी ने भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों की गतिविधियों से जुड़े धन शोधन जांच के सिलसिले में फरवरी में गिरफ्तार कर लिया था.
ये भी पढ़ें- पूर्व NCB जोनल डायरेक्टर Sameer Wankhede की बढ़ी मुश्किलें, Mumbai में होटल और बार का लाइसेंस रद्द
Aryan Khan मामले में नवाब मलिक को दी बधाई
संजय राउत ने कहा,‘मैं नवाब मलिक को मामले के पीछे के तमाशे को उजागर करने और इसे तार्किक अंत तक ले जाने के लिए बधाई देता हूं. उन्होंने बीजेपी का पर्दाफाश किया, जिसकी कीमत वह चुका रहे हैं.’ क्या शिवसेना समीर वानखेड़े के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेगी, यह पूछे जाने पर राउत ने कहा, ‘हमें क्यों मांग करनी चाहिए? क्या सरकार नहीं देख सकती कि कैसे उन्होंने एक लड़के को झूठे मामले में फंसाया और उसकी जिंदगी तबाह कर दी. लड़के को एक महीने की जेल हुई थी। क्या यही न्याय है?’
केंद्र पर लगाया प्रतिशोध का आरोप
राउत ने केंद्र सरकार पर राजनीतिक प्रतिशोध के तहत काम करने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘केंद्रीय जांच एजेंसियों पर राजनीतिक दबाव के कारण महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार के दो मंत्री जेल में बंद हैं. कल ईडी ने शिवसेना के मंत्री अनिल परब के परिसर पर छापा मारा. यह राजनीतिक प्रतिशोध का परिणाम है.’
ये भी पढ़ें- तो क्या निर्दोष हैं Aryan Khan? एनसीबी ने कहा-नहीं है कोई सबूत
राज्यसभा के लिए हमारे पास पर्याप्त संख्या
वहीं, राज्यसभा की सीटों को लेकर आगामी चुनाव के बारे में एक सवाल पर राउत ने कहा कि शिवसेना के पास संसद के उच्च सदन के लिए अपने दोनों उम्मीदवारों को निर्वाचित कराने की खातिर पर्याप्त संख्या है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने छत्रपति संभाजीराजे से कहा था कि उन्हें राज्यसभा के लिए किसी निर्दलीय उम्मीदवार का समर्थन करने को लेकर अपनी पार्टी के नेताओं से परामर्श करना होगा. उन्होंने कहा, ‘राज्यसभा चुनाव के लिए किसी शिव सैनिक को दूसरे उम्मीदवार के रूप में उतारना पार्टी का निर्णय है.’
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Aryan Khan मामले पर बोले संजय राउत, नवाब मलिक को चुकानी पड़ी कीमत