डीएनए हिंदी: गुजरात में पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार थमने के बाद अरविंद केजरीवाल दिल्ली में नगर निगम (MCD Election 2022) के प्रचार में जुट गए हैं. केजरीवाल को बुधवार को उत्तरी दिल्ली के मलकागंज इलाके में रोड शो किया. इस दौरान एक दर्जन से भी ज्यादा आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों और 20 से अधिक पार्षदों के मोबाइल फोन चोरी हो गए. AAP नेताओं ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. 

डीसीपी नॉर्थ सागर सिंह कलसी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के विधायक अखिलेश त्रिपाठी, गुड्डी देवी समेत सोमनाथ भारती के सचिव का मोबाइल फोन चोरी हुआ है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में शिकायत मिलने के बाद FIR दर्ज कर ली गई है. डीसीपी ने बताया कि सोमनाथ भारती के सचिव की ओर से सीएम अरविंद केजरीवाल के रोड शो के दौरान आप विधायकों और पार्षदों के मोबाइल चोरी की शिकायत मिली थी.

ये भी पढ़ें- MCD चुनाव जीतने के लिए BJP का नया पैंतरा,  संविदा शिक्षकों को नियमित करने का किया वादा

केजरीवाल से महिला ने पूछा- आपका मफलर कहां है?
गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को मलकागंज इलाके में रोड शो किया था. इस दौरान वह गली-गली जाकर बुजुर्ग, महिलाओं और बच्चों से मिल रहे थे. इस बीच कुछ समर्थकों ने केजरीवाल को घेर लिया था. तभी उनमें से एक महिला ने केजरीवाल से पूछा कि आपने मफलर क्यों नहीं पहना? इस पर केजरीवाल ने हंसते हुए जवाब दिया कि अभी ठंड नहीं आई है, इसलिए नहीं पहना.

ये भी पढ़ें- MCD Election 2022: आप नेता संदीप भारद्वाज ने की सुसाइड, टिकट नहीं मिलने पर उठाया कदम

4 दिसंबर को होगा चुनाव
आपको बता दें कि दिल्ली एमसीडी का चुनाव 4 दिसंबर को होगा. इस बार  1,349 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. पिछले 15 साल से एमसीडी पर बीजेपी का कब्जा है. चुनाव के नतीजे चाहे जो भी हों लेकिन इस बार एमसीडी पर महिला पार्षदों का वर्चस्व रहेगा, क्योंकि सभी दलों ने तय संख्या से अधिक महिलाओं को अपना प्रत्याशी बनाया है. एमसीडी चुनाव में इस बार 709 महिला प्रत्याशी हैं, जबकि 640 पुरुष चुना लड़ रहे हैं. इनमें निर्दलीय उम्मीदवार भी शामिल हैं. वहीं, शनिवार को 67 उम्मीदवारों के द्वारा अपना नामांकन वापस ले लेने की वजह कुल उम्मीदवार संख्या 1,349 रह गई है. नाम वापस लेने वालों में 34 पुरुष उम्मीदवार थे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
MCD Election Arvind kejriwal road show 12 AAP MLAs 20 Councillor Mobiles stolen FIR registered
Short Title
केजरीवाल के रोड शो में 12 AAP विधायक और 20 पार्षदों के मोबाइल चोरी, FIR दर्ज
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
अरविंद केजरीवाल ने किया था रोड शो
Caption

अरविंद केजरीवाल ने किया था रोड शो

Date updated
Date published
Home Title

MCD Election: केजरीवाल के रोड शो में 12 AAP विधायक और 20 पार्षदों के मोबाइल चोरी, FIR दर्ज