डीएनए हिंदी: यूं तो पति-पत्नी के बीच होने वाले झगड़ों को बड़ी समस्या नहीं माना जाता. बड़े-बुजुर्ग तो यहां तक कहते हैं कि जिनके बीच में प्यार होता है, उनके बीच ही झगड़े भी होते हैं. मगर महाराष्ट्र के औरंगाबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पति-पत्नी के बीच का झगड़ा आत्महत्या तक पहुंच गया.

औरंगाबाद शहर में रहने वाला एक 24 वर्षीय युवक अपनी पत्नी से नाराज था. इस पर उसने घर में ही कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने यह भी बताया कि व्यक्ति ने यह दावा करते हुए कि खुदकुशी की घटना को अंजाम दिया कि वह अपनी पत्नी से नाखुश था. मुकुंदवाड़ी थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मुकुंदनगर निवासी समाधान साबले ने सोमवार को अपने घर में आत्महत्या कर ली.

ये भी पढ़ें-  UP: पत्नी चीखती रही...वो कुल्हाड़ी से करता रहा वार, मनपसंद सब्जी न मिलने से था नाराज

रिपोर्ट्स के मुताबिक आत्महत्या करने वाले व्यक्ति के घर से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है. इस नोट में उसने लिखा है कि उसकी पत्नी ठीक से साड़ी नहीं पहन सकती, न चल सकती है और न ही ठीक से बात कर सकती है. यह भी सामने आया है कि व्यक्ति ने छह महीने पहले ही महिला से शादी की थी, जो उससे छह साल बड़ी थी. पुलिस आगे के मामले की जांच कर रही है. 

ये भी पढ़ें- दिल्ली HC का Marital Rape पर बड़ा बयान, कहा- भारत में नहीं है यह कॉन्सेप्ट

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
man-suicide-in-aurangabad-wrote-wife-could-not-drape-a-saree-properly
Short Title
Maharashtra: पत्नी ठीक से नहीं पहन पाती थी साड़ी तो पति ने दे दी जान
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Police investigation
Caption

Police investigation

Date updated
Date published
Home Title

Maharashtra: पत्नी ठीक से  नहीं पहन पाती थी साड़ी तो पति ने दे दी जान