डीएनए हिंदीः उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) से रूह कंपा देने वाली घटना सामने आयी है. जहां एक महिला ने अपने एक साल के बच्चे की गला रेत कर हत्या कर दी. घटना कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन की है जहां महिला ने मासूम की बीमारी से परेशान होकर उसकी चाकू से गला काटकर हत्या कर दी.
इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार आरोपी महिला अपने एक साल के बच्चे का इलाज कराने हरदोई (Hardoi) से कानपुर पहुंची थी. महिला स्टेशन पर ट्रेन का इंतेजार कर रही थी. इसी दौरान उसने मासूम की हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक उसने अपने मासूम बच्चे की हत्या केवल इसलिए कर दी क्योंकि वह बच्चे के अक्सर बीमार रहने से परेशान थी. घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया. जीआरपी (GRP) ने इस मामले की जांचकर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ेः UP: भिखारी बच्चों को स्कूल भेजेगी Yogi Government, शुरू होगा पुनर्वास कार्यक्रम
मानसिक रुप से अस्वस्थ है आरोपी महिला
पुलिस की जानकारी के मुताबिक आरोपी महिला मंजू राठौर उत्तर प्रदेश के हरदोई (Hardoi) जिले के संडीला की निवासी है. वह अपने एक साल के बीमार बच्चे के इलाज के लिए कानपुर आई थी. महिला कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म एक पर ट्रेन का इंतेजार कर रही थी. इसी बीच उसने मासूम की हत्या कर उसका शव कूड़ेदान में फेंक दिया. कानपुर जीआरपी प्रभारी आर के द्विवेदी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि महिला की मानसिक स्थिति सही नहीं है. उसके पति से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया. मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ेः Prophet Remarks Row: प्रयागराज में पथराव, DM घायल, योगी बोले- सख्ती से निपटा जाए
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Kanpur: मां ने रेता मासूम का गला, शव को रेलवे स्टेशन पर कूड़ेदान में फेंका