डीएनए हिंदी: हिमाचल प्रदेश के नाचन में एक समीक्षा बैठक के दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता (Congress workers) आपस में भिड़ गए. इस दौरान जमकर लात-घूसे चले और कुर्सियां फेंकी गई. दरअसल, इसी महीने विधानसभा चुनाव (Himachal Assembly Elections) में कांग्रेस ने शानदार जीत हासिल करते हुए राज्य में सरकार बनाई थी. लेकिन मंडी जिले की 10 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस सिर्फ धर्मपुर सीट पर ही अपना खाता खोल पाई. इसी लेकर नाचन में समीक्षा बैठक बुलाई गई थी.
यह बैठक नाचन विधानसभा क्षेत्र के गोहर में हो रही थी. मंच पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव लाल सिंह कौशल बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि नाचन में कांग्रेस की करारी हार के लिए सभी को जिम्मेदारी लेने चाहिए. 2017 मैं स्वयं जब चुनाव हारा था तो मैंने भी हार की जिम्मेदारी ली थी. तभी बालहड़ी पंचायत के उपप्रधान गोबिंदराम उठे और उन्होंने कौशल के हाथ से माइक छीन ली.
ये भी पढ़ें- राहुल ने RSS और बीजेपी नेताओं को बताया गुरु, बोले- इनके अटैक करने से होता है फायदा
गोबिंदराम ने लाल सिंह कौशल समेत अन्य नेताओं पर टिकट बेचने का आरोप लगाते हुए इस हार के लिए जिम्मेदार ठहराया. इससे कौशल भड़क गए और सभा स्थल से बाहर आ गए. इसके बाद जिला महासचिव उपेंद्र कुमार ने मंच संभाला और उन्होंने भी लाल सिंह कौशल को ही जिम्मेदार ठहराया.
इसके बाद माहौल और तनावपूर्ण हो गया. उसके बाद दोनों गुटों के बीच लात-घूसें शुरू हो गए. इतना ही नहीं कुर्सियों से भी प्रहार किए गए. कौशल ने कहा कि शरारती तत्वों ने बैठक में माहौल जानबूझकर बिगाड़ने की कोशिश की.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
हिमाचल में बैठक के दौरान आपस में भिड़े कांग्रेसी, जमकर चले लात-घूसे, फेंकी गई कुर्सियां