डीएनए हिंदी: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Elections 2022) के नतीजे आज आ रहे हैं. वोटों की गिनती जारी है. राज्य में सभी 68 विधानसभा सीटों पर 12 नवंबर को वोटिंग हुई थी. राज्य में करीब 76.44 प्रतिशत मतदान हुआ था, जिसमें 412 उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्तम ईवीएम (EVM) में कैद हो गई थी. राज्य में फिलहाल बीजेपी की सरकार है. अब देखना ये होगा की हिमाचल में 37 साल पुरानी परंपरा की बीजेपी तोड़ेगी या कामय रहेगी, ये आज दोपहर तक साफ हो जाएगा.
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में 1985 के बाद से कोई भी पार्टी अपनी सरकार को रिपीट नहीं कर पाई है. कांग्रेस को उम्मीद है कि 'रिवाज' के हिसाब से पहाड़ के लोग उन्हें फिर से सत्ता में वापसी कराएंगे. जबकि बीजेपी का दावा है कि वह इस रिवाज को तोड़कर दूसरी बार सरकार बनाएगी. बीजेपी का यह स्लोगन भी रहा है कि राज नहीं, रिवाज बदलेंगे. बीजेपी इससे पहले उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और गोवा में भी एंटी इनकंबेंसी के फैक्टर को मात देकर लगातार दूसरी बार सरकार बना चुकी है.
ये भी पढ़ें- Live: गुजरात के शुरुआती रुझानों में BJP बहुमत के पार, हिमाचल में कांग्रेस के साथ कांटे की टक्कर
2017 में बीजेपी की मिला था भारी बहुमत
2017 के चुनाव में कुल 68 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 44 सीट पर जीत दर्ज की थी. जबकि कांग्रेस के खाते में सिर्फ 21 गई थीं.एक सीट पर CPI-M और दो सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते थे. एग्जिट पोल्स में कांटे की टक्कर सामने आने के बाद बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही सतर्क हैं.
ये भी पढ़ें- UP By Election Result 2022 : रामपुर में BJP को बढ़त, क्या है खतौली-मैनपुरी का हाल? जानिए
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Himachal: क्या UP-उत्तराखंड की तरह हिमाचल में भी BJP तोड़ पाएगी 37 साल का रिवाज?