डीएनए हिंदी: झारखंड में सियासी संकट अभी गहराया हुआ है. राज्यपाल रमेश बैस ने सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को विधायकी से आयोग्य करने संबंधित अपना आदेश शनिवार को निर्वाचन आयोग के पास नहीं भेजा है. हालांकि, उम्मीद जताई जा रही है कि यह आदेश 29 अगस्त तक आयोग के पास भेज दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि राज्यपाल चुनाव आयोग के परामर्श का वैधानिक पहलुओं का अध्ययन करा रहे हैं. इस बीच हेमंत सोरेन की विधायकी जाने के बाद उनकी पत्नी कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनाए जाने की चर्चा हो रही हैं. इसको लेकर कल्पना सोरेन के गांव में जश्न का माहौल है.

ओडिशा के मयूरभंज जिले के रायरंगपुर अनुमंडल के लोग इस बात से खुश हैं कि द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति बनने के करीब एक महीने बाद इस धरती की एक और बेटी राष्ट्रीय समाचारों की सुर्खियां में हैं. दरअसल, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन उनके खिलाफ खनन पट्टा के मामले में बर्खास्त होने की स्थिति में अपने पति की जगह ले सकती हैं. कल्पना सोरेन बहलदा प्रखंड के तेंताला गांव की रहने वाली हैं.

ये भी पढ़ें- Sonali Phogat Death Case:  5 आरोपी गिरफ्तार, दिया गया था खतरनाक Methamphetamine ड्रग, जानें पूरी डिटेल

कल्पना सोरेन के पिता बोले- मैं खुश भी और दुखी भी
कल्पना सोरेन के पिता अम्पा मुर्मू ने कहा, ‘मैं खुश भी हूं और दुखी भी. मैं दुखी हूं क्योंकि मेरे दामाद हेमंत सोरेन राजनीतिक उथल-पुथल का सामना कर रहे हैं. मैं खुश भी हूं कि मेरी बेटी कल्पना को मुख्यमंत्री बनाए जाने की चर्चा हो रही है.’ अम्पा मुर्मू ने कहा, ‘हम ऐसी स्थिति में हैं जहां सिक्के के दोनों पहलू हमारे पक्ष में हैं. कुछ भी हो जीत हमारी है.’ 

ये भी पढ़ें- Twin Towers demolition Live Updates: ट्विन टावर गिराने का काउंटडाउन शुरू, बजाए गए सायरन, खाली कराए गए फ्लैट

कौन हैं कल्पना सोरेन?
कल्पना सोरेन ओडिशा के मयरभंज की रहने वाली हैं. उनका जन्म एक बिजनेसमैन फैमिली में हुआ था. उनके दो भाई-बहन हैं. बचपन की बात करें तो कल्पना का जन्म 1976 में रांची में हुआ था. फिर रांची से ही उन्होंने ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद हेमंत सोरेने से उनकी शादी हो गई. उनके दो बच्चे हैं. कल्पना सोरेने एक बिजनेसवुमन हैं. वह एक प्राइवेट स्कूल चलाती हैं. सामाजिक कार्यक्रमों में मौजूदगी कम ही नजर आती है लेकिन महिला सशक्तिकरण और बच्चों से जुड़े कार्यक्रमों में वह अकसर शामिल होती हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर 

Url Title
Hemant Soren legislature Suspense celebrations village over discussions about wife Kalpana Soren becoming CM
Short Title
Hemant Soren की विधायकी पर सस्पेंस बरकरार, पत्नी के CM बनने की चर्चाओं पर जश्न
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन
Caption

हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन

Date updated
Date published
Home Title

Hemant Soren की विधायकी पर सस्पेंस बरकरार, पत्नी के CM बनने की चर्चाओं पर जश्न का माहौल