डीएनए हिंदी: दिल्ली-एनसीआर (Delhi Rains) में झमाझम बारिश की वजह से मौसम का मिजाज बदल गया. दिल्ली और नोएडा (Delhi NCR) के कई हिस्सों में गरज के साथ तेज बारिश (Heavy Rains in Delhi NCR) हुई है. तेज हवाओं की वजह के कई जगह पेड़-पौधे भी उखड़ गए हैं. गुरुग्राम, दिल्ली, नोएडा में पानी जमा होने की वजह से ट्रैफिक लगभग ठप सा हो गया है। तेज बारिश की वजह से कई उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं. राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित हुई हैं.
राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में सोमवार की सुबह हुई तेज बारिश की वजह से करीब 140 उड़ानें प्रभावित हुईं। सूत्रों के मुताबिक जहां दिल्ली से जाने वालीं 99 उड़ानों के परिचालन में देरी हुई, वहीं बाहर से आने वालीं 44 उड़ानों पर भी असर पड़ा.
दिल्ली में झमाझम बारिश हुई है. बारिश की वजह से सड़कों पर पानी उमड़ आया है.रविवार को मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश का अलर्ट जारी किया था. नोएडा के भी कई हिस्सों में तेज बारिश हो रही है. तेज हवाएं चल रही हैं. एनसीआर के शहरों में सबसे बुरा हाल गुरुग्राम का है. वहां जगह-जगह पानी जमा होने की वजह से ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली सहित एनसीआर के अन्य शहरों में पावर कट से भी लोग परेशान हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर में आंधी के बाद बारिश, कई जगह टूटे पेड़, सड़कें ब्लॉक, देखें तस्वीरें
दिल्ली, हरियाणा और यूपी में भीषण गर्मी से मिलेगी राहत
दरअसल वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम ने अपना रुख बदला है. दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में भारी बारिश के साथ आंधी ने गर्मी से निजात दिलाया है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, उत्तर भारत में कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा.
#WATCH | An uprooted tree blocks road near Delhi Cantonment area following strong winds and rain, as parts of National Capital receive rainfall. pic.twitter.com/xLtnV8r3I8
— ANI (@ANI) May 23, 2022
पेड़ गिरने की वजह से सड़कें हुईं ब्लॉक
तेज हवाओं की वजह से दिल्ली के कई हिस्सों में सड़कों पर पेड़ गिर गए हैं. धौला कुआं इलाके में भी कुछ पेड़ टूटकर सड़कों पर गिर गए हैं जिसकी वजह से सड़कें ब्लॉक हो गई हैं.
Thunderstorms, rains lead to flight delays at Delhi's IGI
— ANI Digital (@ani_digital) May 23, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/Efp75OVICj#DelhiRains #DelhiWeather #DelhiAirports pic.twitter.com/Kh4Kiu2CGJ
Assam में बाढ़ का कहर, 9 की मौत, 27 जिलों में 6 लाख से अधिक लोग प्रभावित
Amid strong winds and rain, uprooted trees block roads in parts of Delhi.
— ANI (@ANI) May 23, 2022
Visuals from Dhaula Kuan. pic.twitter.com/6sVQ8zJItU
#WATCH | Strong winds and rain lash parts of National Capital. Early morning visuals from Janpath. pic.twitter.com/8shwyQVGBq
— ANI (@ANI) May 23, 2022
एक हफ्ते तक ऐसा ही रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक इन राज्यों में एक हफ्ते तक इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है. हल्की बारिश और आंधी के कारण आधिकतम तापमान में गिरावट रहेगी. दिल्ली में भारी बारिश की वजह से भीषण गर्मी से राहत मिली है. आने वाले दिनों में भी ऐसे ही मौसम रहने के आसार हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दिल्ली में झमाझम बारिश, जगह-जगह ट्रैफिक जाम, 100 से उड़ानें प्रभावित