डीएनए हिंदीः हरियाण (Haryana) के अंबाला (Ambala) से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है. जहां ठगों ने व्यापारी को झांसे में लेकर उसे 400 डॉलर ($400) की जगह अखबार की रद्दी थमा दी और उससे 2 लाख 50 हजार रूपये लेकर फरार हो गए. जानकारी के मुताबिक इस ठगी की वारदात में एक महिला के साथ दो ठगों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया.
व्यापारी को लालच देकर झांसे में लिया
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित की जूतों की दुकान है. घटना के मुताबिक आरोपी महिला दुकान पर एक माह पहले जूते खरीदने के लिए आयी थी. उसने उसी दौरान व्यापारी को एक डॉलर दिखाया और 400 डॉलर ($400) बेचने का प्लान बताकर अपने झांसे में ले लिया. करीब एक महीने तक लगातार फोन करने के बाद दो ठगों ने दुकानदार को अंबाला शहर के मंजी साहिब गुरुद्वारे के पास बुलाया था. आरोपियों ने पहले व्यापारी से पैसे ले लिये और बैग में अखबार की रद्दी थमा दी. पीड़ित ने अंबाला सिटी पुलिस में मामले की शिकायत करते हुए आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है.
यह भी पढ़ेः Bihar: बिहार के 5 जिलों में आकाशीय बिजली का भीषण कहर, हादसों में 4 लोगों की हुई मौत
पीड़ित विवेक माटा गांव नन्हेड़ा का रहने वाला है. उसकी माटा फुट वियर के नाम से ग्रेस होटल सदर बाजार अंबाला कैंट (Ambala cantt) में जूतों की दुकान है. पीड़ित ने बताया कि सोमवार की सुबह उसके मोबाइल पर एक कॉल आई थी. आरोपियों ने उसे मंजी साहिब गुरुद्वारा के पास बुलाया था. आरोपी ने पीड़ित विवेक माटा से कॉल पर कहा था कि हम मंजी साहिब गुरुद्वारा के पास 20 रुपये वाले 400 अमरीकी डॉलर 2 लाख 50 हजार में बेच देंगे. इसके बाद दुकानदार अपने भाई विकास माटा के साथ मंजी साहिब गुरुद्वारा पहुंच गए, जहां पर उन्हें एक लड़का मिला जो उन्हें कैथ माजरी में ले गया. यहां पर विवेक को एक लड़का और मिला. इसके बाद उन दोनों लड़कों ने दोनों दुकानदार भाइयों से दो लाख पचास हजार रुपये ले लिए और उन्हें एक बैग दे दिया और कहा कि इस बैग में अमरीकी डॉलर हैं. जानकारी के मुताबिक जब विवेक माटा और उनके भाई बैग को खोलकर देखने लगे, तभी दोनों लड़के मौके से रुपये लेकर फरार हो गए. पीड़ित ने बताया कि जब उन्होंने बैग को खोलकर चेक किया तो उसमें से अखबारों की रद्दी भरी हुई थी.
यह भी पढ़ेः International Yoga Day 2022: बुर्के में योग, इस वीडियो को देख आप चौंक जाएंगे
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Haryana: महिला और दो ठगों ने तीस हजार के बदले व्यापारी को थमा दी अखबार की रद्दी, ढाई लाख लेकर फरार