डीएनए हिंदीः हरियाणा (Haryana) में हुए निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और उसके सहयोगी दल जननायक जनता पार्टी (JJP) ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. 28 नगर पालिका और 18 नगर परिषद के लिए इन चुनावों में भाजपा गठबंधन ने 25 सीटों पर धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की है. गठबंधन को मिली 25 सीटों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 22 और जननायक जनता पार्टी (JJP) ने तीन सीट पर जीत दर्ज की है. वहीं 19 निर्दलीय प्रत्याशी भी इस चुनाव में विजयी हुए हैं. जबकि एक सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने जीत हासिल करते हुए अपना खाता खोला है. एक सीट पर स्थानीय दल इनेलो ने भी जीत दर्ज की है.

यह भी पढ़ेः Delhi: सीएम की पत्नी ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर किया मानहानि का मुकदमा, मांगा 100 करोड़ का हर्जाना

हरियाणा (Haryana) में निकाय चुनावों के लिए वोटिंग 19 जून को हुई थी. जिसमें  70 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था. रेवाड़ी में बावल नगरपालिका समिति में सबसे अधिक 84.6 मतदान प्रतिशत दर्ज किया गया था. इस चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा (BJP) और उसके सहयोगी दल जजपा (JJP) ने, स्थानीय दल इनेलो और आम आदमी पार्टी (AAP) ने पार्टी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ा था. जबकि कांग्रेस (Congress) के कई नेताओं ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरने का फैसला किया था. 19 जून को हुए चुनावों के परिणामों के लिए बुद्धवार में मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हुई. मतगणना में साढ़े तीन हजार से ज्यादा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हुआ.

कालका नगर परिषद को मिला पहला प्रधान

कालका नगर परिषद चुनाव में बीजेपी (BJP) प्रत्याशी कृष्णा लांबा ने 6481 मतों से जीत दर्ज कर पहला प्रधान बनने का गौरव प्राप्त किया है. विजयी हुए कृष्णा लांबा ने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार पवन कुमारी शर्मा को करारी शिकस्त दी है. लांबा ने जीत का श्रेय सीएम मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar) और पार्टी संगठन को दिया है.

यह भी पढ़ेः High-speed rail in India: पटरियों जल्द दौड़ेंगी सेमी बुलेट ट्रेनें, सिर्फ 5 घंटे में होगा दिल्ली से पटना का सफर!

यह है हरियाणा नगर निगम चुनाव 2022 का गणित

19 जून को हरियाणा नगर निगम के कुल 93 नगरीय निकायों के लिए चुनाव हुए थे. जिनमें 28 नगरपालिका और 18 नगर परिषदों शामिल थीं. इन सभी के सभी वार्डों के अध्यक्षों और सदस्यों को चुनने के लिए भी चुनाव हुए थे. जानकारी के मुताबिक फरीदाबाद नगर निगम सहित तीन अन्य नगर पालिकाओं के चुनाव स्थगित कर दिए गए थे क्योंकि यहां पोलिंग पैनल मतदाता सूची में फेरबदल कर रहा था. हरियाणा की 18 नगर परिषदों में कुल 456 वार्ड हैं जिनमें 12.60 लाख पंजीकृत मतदाता हैं. कुल मतदाताओं में 6,63,870 पुरुष, 5,96,095 महिला और 35 ट्रांसजेंडर भी शामिल थे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Haryana: BJP swept the civic polls, BJP-JJP alliance won a bang
Short Title
भाजपा ने निकाय चुनावों में लहराया परचम, भाजपा-जजपा गठबंधन की धमाकेदार जीत
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Image Credit - Zee News
Caption

सांकेतिक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

Haryana: भाजपा ने निकाय चुनावों में लहराया परचम, भाजपा-जजपा गठबंधन की धमाकेदार जीत