डीएनए हिंदीः उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी (Varanasi) में ज्ञानवापी सर्वे से जुड़ी एक अहम जानकारी मिली है. ज्ञानवापी में सर्वे का आदेश देने वाले सिविल जज को पत्र लिखकर धमकी दी गई है. सिविल जज सीनियर डिवीजन रवि कुमार (Civil Judge Ravi Kumar) दिवाकर को भेजे गए पत्र में धार्मिक उन्माद फैलाने की धमकी दी गई है. पुलिस ने न्यायाधीश रवि कुमार के अर्दली की तहरीर के आधार पर धार्मिक उन्माद फैलाने का केस दर्ज किया है. पुलिस ने न्यायाधीश रवि कुमार की सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किये हैं.

यह भी पढ़ेः Kanpur Violence: कानपुर हिंसा को लेकर एक्शन में योगी सरकार, जुमे की नमाज से पहले 13 शहरों में अलर्ट जारी 

इस्लामिक अगाज मूवमेंट का लेटर पैड

जज रवि कुमार के अर्दली राजेश कुमार सोनकर के मुताबिक मंगलवार को सिविल जज के नाम से रजिस्टर्ड डाक से पत्र आया है. प्राप्त पत्र को जब सिविल जज सीनियर डिवीजन ने खोला तो उसमें धार्मिक उन्माद फैलाने संबंधी बातें लिखी थीं. जानकारी के अनुसार सिविल जज रवि कुमार (Civil Judge Ravi Kumar) को मिला पत्र नई दिल्ली के इस्लामिक अगाज मूवमेंट संगठन के कासिम अहमद सिद्दीकी के लेटर पैड पर लिखा था. 

यह भी पढ़ेः Rajasthan Rajya Sabha Election: हनुमान बेनीवाल पर लगा 40 करोड़ लेने का आरोप, बेनीवाल ने दर्ज कराया केस

आपको बता दें कि सिविल जज ने विवादित स्थल के सर्वे का आदेश दिया था. सर्वे का आदेश देने वाले सिविल जज को धमकी दी गई है. जज रवि कुमार दिवाकर ने इसकी शिकायत डीजीपी, अपर मुख्य सचिव गृह और पुलिस आयुक्त से भी की है. कैंट इंस्पेक्टर प्रभुकांत ने बताया कि सिविल जज रवि कुमार (Civil Judge Ravi Kumar) के अर्दली राजेश कुमार सोनकर की शिकायत पर कैंट पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने जज की सुरक्षा के लिए 10 पुलिसकर्मियों को तैनात किया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Gyanvapi Case: The judge was threatened with religious hysteria, police filed a case
Short Title
जज को दी थी धार्मिक उन्माद फैलाने की धमकी, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Image Credit - Zee News
Caption

Image Credit - Zee News

Date updated
Date published
Home Title

Gyanvapi Case: जज को दी थी धार्मिक उन्माद फैलाने की धमकी, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा