डीएनए हिंदी: गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections) की तैयारी में जोर-शोर से जुटी आम आदमी पार्टी ने एक बड़ा कदम उठाया है. AAP ने राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को बड़ी जिम्मेदारी दी है. पार्टी ने राघव चड्ढा को गुजरात का सह-प्रभारी नियुक्त किया है. इससे पहले राघव चड्ढा को पंजाब विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.
गुजरात में आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता के बीच अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के युवा चेहरा राघव चड्ढा को मैदान में उतारकर नया दांव चला है. राघव को पंजाब विधानसभा चुनाव में भी सह प्रभारी बनाया गया था. कहा जाता है कि उनकी कुशल चुनावी रणनीति के चलते ही पंजाब में AAP ने कांग्रेस को मैदान मे चित कर दिया था, वहीं बीजेपी को भी झटका लगा था. आम आदमी पार्टी में राघव चड्डा को युवाओं के बड़े चेहरे के तौर पर देखा जाता है. वह युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय भी हैं, इसलिए इसका फायदा उठाने के लिए केजरीवाल ने उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है.
पार्टी की निभाऊंगा पूरी जिम्मेदारी
AAP राष्ट्रीय सम्मेलन में राघव चड्ढा को पार्टी की ओर से राज्य का सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है. गुजरात की जिम्मेदारी मिलने पर राघव चड्ढा ने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का आभार जताया है. चड्ढा ने ट्वीट किया, 'पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है उसे पूरा करने के लिए अपनी जान की बाजी लगा दूंगा. चड्ढा ने कहा कि गुजरात बदलाव चाहता है, बेहतर शिक्षा-व्यवस्था चाहता है. गुजरात को केजरीवाल की जरूरत है.
ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi ही बनेंगे अध्यक्ष? राजस्थान के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने भी पारित किया प्रस्ताव
ये भी पढ़ें- 'इनकी इज्जत नहीं क्या... कितना गंदा काम किया तूने', आरोपी छात्रा को हॉस्टल वार्डन ने लगाई थी लताड़
पंजाब में भी निभाई अहम भूमिका
गौरतलब है कि इससे पहले राघव चड्ढा ने पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने प्रचंड जीत में अहम रोल निभाया था. पंजाब में AAP ने विधानसभा की 117 में से 92 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जिसके बाद आप ने राघव को राज्यसभा भेजा था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मिशन गुजरात पर AAP, राघव चड्ढा पर केजरीवाल ने खेला दांव, क्या है BJP के खिलाफ नई रणनीति?