डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले की पुलिस (Ghaziabad Police) ने सुशीला गर्ल्स इंटर कॉलेज के सामने गुलाटी मारने वाले एक लड़के को गिरफ्तार किया है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद, एसपी सिटी के आदेश पर पुलिस ने इस लड़के की खोजबीन शुरू कर दी थी. यह युवक, लड़कियों के आने-जाने के समय वहां स्टंटबाजी करके वीडियो बनाया करता था.
शनिवार को गाजियाबाद के थाना सिहानी गेट का एक वीडियो वायरल हुआ. इस वीडियो में स्कूली लड़कियां आ रही हैं और लड़कियों के सामने एक युवक करतब दिखा रहा है. यह स्टंटबाजी अब इस युवक को भारी पड़ी है और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो सुशीला गर्ल्स इंटर कॉलेज के बाहर का है.
यह भी पढ़ें- Shiv Sena सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने शेयर किया वीडियो, बाल ठाकरे ने राज ठाकरे को कहा था अपनी 'सस्ती कॉपी'
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी शुरू कर दी है. इससे पहले, सिहानी गेट के प्रभारी निरीक्षक और ऐंटी रोमियो टीम को ज़रूरी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए युवक की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments

पुलिस ने 24 घंटे में कर लिया गिरफ्तार
Ghaziabad: लड़कियों के कॉलेज के बाहर गुलाटी मारकर बनाता था वीडियो, अब पुलिस ने किया गिरफ्तार