डीएनए हिंदी: पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Elections) में करारी शिकस्त खाने के बाद अब कांग्रेस को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है. शनिवार को कांग्रेस (Congress) के पांच बड़े नेता बीजेपी में शामिल हो गए. इनमें चार इससे पहले की कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं. इसके साथ ही मोहाली के मेयर ने भी आज चंडीगढ़ स्थित बीजेपी कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्वीट कर इन नेताओं के पार्टी ज्वाइन करने की जानकारी दी. इनमें पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज कुमार वेरका, बलबीर सिंह सिद्धू, सुंदर शाम अरोड़ा, गुरप्रीत सिंह कांगड़, कमलजीत एस ढिल्लों और मोहाली के मेयर अमरजीत सिंह ने बीजेपी की सदस्यता ली. वहीं अकाली दल के पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला भी बीजेपी में शामिल हो गए. इन सभी नेताओं ने बीजेपी नेता सुनील जाखड़ और मजिंदर सिंह सिरसा के साथ बैठक की थी और इसके बाद पार्टी में शामिल हो गए.
Chandigarh | Congress leaders Raj K Verka, Gurpreet S Kangar, Balbir Sidhu, Kewal S Dhillon, Sunder Sham Arora, Kamaljeet S Dhillon, & SAD leaders Bibi Mohinder Kaur Josh & Sarup Chand Singla, along with Mohali mayor Amarjeet S Sidhu join BJP at party office. pic.twitter.com/WsKSKuoo33
— ANI (@ANI) June 4, 2022
कांग्रेस सरकार में थे कैबिनेट मंत्री
बता दें कि मोहाली से तीन बार विधायक रहे बलबीर सिद्धू पिछली कांग्रेस सरकार में स्वास्थ्य मंत्री थे, जबकि रामपुरा फूल से तीन बार विधायक रहे गुरप्रीत कांगड़ राजस्व मंत्री थे. राज कुमार वेरका माझा क्षेत्र के प्रमुख दलित नेता हैं और तीन बार विधायक भी रहे हैं. वह पिछली सरकार में सामाजिक न्याय और अधिकारिता एवं अल्पसंख्यक कार्य मंत्री थे. होशियारपुर के पूर्व विधायक सुंदर शाम अरोड़ा पिछली कांग्रेस सरकार में उद्योग और वाणिज्य मंत्री थे.
ये सभी चारों नेता 2022 के राज्य विधानसभा चुनाव में हार गए थे. बरनाला से कांग्रेस के पूर्व विधायक कमलजीत एस ढिल्लों भी भाजपा में शामिल हो गए. यह भी चर्चा है कि अकाली दल के पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला भी भाजपा ज्वाइन कर ली. गौरतलब है कि आज ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चंडीगढ़ के दौरे पर हैं, यहां उन्होंने राज्य के पार्टी नेताओं से मुलाकात की.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Punjab में कांग्रेस को बड़ा झटका, बीजेपी में शामिल हुए 4 पूर्व कैबिनेट मंत्री