डीएनए हिंदी: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) से समन मिलने के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को चिट्ठी लिखी है. दिल्ली के बलजीत नगर इलाके में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में सिसोदिया ने राजधानी में बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने LG वीके सक्सेना (Vinay Kumar Saxena) को चिट्ठी में लिखा है कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था बहुत खराब हो रही है, इसपर ध्यान दिया जाए.
मनीष सिसोदिया ने चिट्ठी में लिखा, 'मैं आपका ध्यान दिल्ली में लगातार बिगड़ती जा रही कानून व्यवस्था पर दिलाना चाहता हूं. आपके संज्ञान में होगा कि दिल्ली के बलजीत नगर में दो दिन पहले एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस मृतक के परिवार को उचित कार्रवाई का सिर्फ आश्वासन दे रही है. इस समय उसके परिवार पर क्या गुजर रही होगी. यह सोचकर दिल दहल जाता है.'
ये भी पढ़ें- क्या है डिजिटल बैंकिंग यूनिट? इसके क्या होंगे फायदे, PM मोदी ने 75 जिलों में किया लॉन्च
दिल्ली में लगातार बढ़ रही हत्या की वारदातें
उन्होंने कहा कि इससे पहले सुंदरी नगरी में एक 25 साल के युवक की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. वहीं दशहरा के दिन जहांगीरपुरी में 17 साल के शिवम को मार दिया गया था, मीडिया में मैंने पढ़ा था.' मनीष सिसोदिया ने कहा कि इन घटनाओं को देखकर ऐसा लग रहा है कि दिल्ली अब अपराध की राजधानी बनती जा रही है. अपराधियों में अब कानून व्यवस्था का खौफ नहीं है.
ये भी पढ़ें- मल्लिकार्जुन खड़गे या शशि थरूर? कांग्रेस को 24 साल बाद मिलेगा गांधी परिवार से बाहर का अध्यक्ष
'दिल्ली में कानून-व्यवस्था पर दें थोड़ा ध्यान'
सिसोदिया ने चिट्ठी में लिखा कि दिल्ली में कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी आपकी (LG) है. दिल्ली पुलिस आपको रिपोर्ट करती है. मेरा आपसे निवदेन है कि राजधानी में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर थोड़ा ध्यान दें. थोड़ा वक्त आप दिल्ली पुलिस के कामकाज पर भी लगाएं और इन घटनाओं के बारे में पुलिस से रिपोर्ट मांगे. इससे दिल्ली के आम नागरिकों का थोड़ा भला होगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर भी थोड़ा ध्यान दें', मनीष सिसोदिया ने LG को लिखी चिट्ठी