डीएनए हिंदी: दिल्ली विश्वविद्यालय में कोविड-19 महामारी की वजह से 2 साल बाद ऑफलाइन मोड में परीक्षा कराई जा रही है. सोमवार से कंपार्टमेंट परीक्षाएं शुरू हो गई हैं जबकि 11 मई से नियमित परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में होंगी. 2 साल बाद ऑफलाइन मोड में परीक्षाओं के आयोजन के लिए खास तौर पर तैयारी की गई है.
कंपार्टमेंट एक्जाम भी लिया गया ऑफलाइन मोड में
डीयू के परीक्षा डीन डी एस रावत ने कहा कि सभी कॉलेजों में उन विद्यार्थियों के लिए आयोजित परीक्षा अच्छी तरीके से हुई है जिनका कम्पार्टमेंट आया था. हालांकि, अधिकतर पाठ्यक्रमों के लिए 11 मई से परीक्षाएं शुरू होंगी और सोमवार को कंपार्टमेंट वाले विद्यार्थियों का इम्तिहान था.
ये भी पढ़ें: Delhi University के हिंदू कॉलेज में चिदंबरम, मनोज झा का कार्यक्रम रद्द होने पर मचा बवाल
कोविड संक्रमित स्टूडेंट्स को मिलेगा मौका
रावत ने बताया कि कोविड पाबंदियों और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. परीक्षा डीम डी एस रावत ने कहा, जो विद्यार्थी कोविड से संक्रमित होंगे या परीक्षा के दौरान जिन्हें आइसोलेशन में रहना होगा उन्हें बाद में पर्चे देने का मौका दिया जाएगा. हम पूरी तरह से तैयार हैं. अधिकतर पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 11 मई से होंगी. हमें प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिका की व्यवस्था करनी है ताकि वे वक्त पर कॉलेज पहुंच जाएं. साथ में कोविड के सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है.’
सेकेंड और थर्ड ईयर की होगी परीक्षा
मिरांडा हाउस की प्रिंसिपल बिजयालक्ष्मी नंदा ने कहा कि मंगलवार को होने वाली परीक्षा में 45 छात्राओं को बैठना था. नंदा ने कहा, ‘आज और कल हम कंपार्टमेंट की परीक्षाएं आयोजित कर रहे हैं. बुधवार से सेकेंड और थर्ड ईयर की छात्राओं के इम्तिहान होंगे. कंपार्टमेंट परीक्षा देने आए स्टूडेंट्स को कोविड परिस्थितियों को देखते हुए 30 मिनट का ज्यादा समय दिया गया है.’
ये भी पढ़ें: Delhi University की छात्रा को परेशान कर रहा युवक दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
DU Offline Exam: 2 साल दिल्ली यूनिवर्सिटी में ऑफलाइन मोड में हो रही हैं परीक्षाएं