डीएनए हिंदीः दिल्ली (Delhi) में बदमाशों ने लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. घटना के मुताबिक दक्षिणी दिल्ली (South Delhi) के सत्य निकेतन के पास स्थित एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के एटीएम (ATM) के अंदर एक कैश यूनिट को गैस कटर से काटकर लूट लिया गया. दिल्ली पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी है. फिलहाल एटीएम से लूटे गए कैश की जानकारी नहीं मिल पाई है.
यह भी पढ़ेः Bihar: बेगूसराय में पशु चिकित्सक का अपहरण, जबरदस्ती कराई गई शादी
जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को इसकी सूचना तड़के 3.30 बजे मिली. मामले की जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस ने बताया कि साउथ कैंपस पुलिस स्टेशन में तड़के साढ़े तीन बजे एक पीसीआर कॉल आई, जिसमें सत्य निकेतन के पास एटीएम (ATM) मशीन को गैस कटर से काटने की कोशिश कर रहे कुछ लोगों की सूचना पुलिस को दी गई. गैस कटर से एटीएम मशीन काटने की वजह से एटीएम में आग लग गई. बाद में पता चला कि एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के एटीएम के अंदर से कैश यूनिट को गैस कटर की मदद से लूट लिया गया.
Delhi | A PCR call was received in PS South Campus at 3:30am that some persons were trying to cut the ATM machine near Satya Niketan and the ATM had caught fire. Later it was revealed that a CASH unit inside the HDFC Bank ATM has been robbed using a gas cutter: Delhi Police
— ANI (@ANI) June 15, 2022
दिल्ली पुलिस ने बताया है कि क्राइम और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है. वहां से घटना से जुड़े कुछ साक्ष्य इकट्ठे किए गए हैं जिनकी मदद से घटना का खुलासा करने का प्रयास किया जा रहा है.
यह भी पढ़ेः अब Google Maps बता देगा किस रास्ते पर लगेगा कितना टोल, ऐसे इस्तेमाल करें यह फीचर
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Delhi: बदमाशों ने दिया बड़ी वारदात को अंजाम, HDFC बैंक के एटीएम की कैश यूनिट को लूटा