डीएनए हिंदी: दिल्ली नगर निगम चुनाव (MCD Election 2022) में इस बार बीजेपी बनाम आम आदमी पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला है. पिछले 15 साल से एमसीडी पर बीजेपी का कब्जा है. 4 दिसंबर को होने वाले चुनाव में 1,349 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. चुनाव के नतीजे चाहे जो भी हों लेकिन इस बार एमसीडी पर महिला पार्षदों का वर्चस्व रहेगा, क्योंकि सभी दलों ने तय संख्या से अधिक महिलाओं को अपना प्रत्याशी बनाया है.
एमसीडी चुनाव में इस बार 709 महिला प्रत्याशी हैं, जबकि 640 पुरुष चुना लड़ रहे हैं. इनमें निर्दलीय उम्मीदवार भी शामिल हैं. वहीं, शनिवार को 67 उम्मीदवारों के द्वारा अपना नामांकन वापस ले लेने की वजह कुल उम्मीदवार संख्या 1,349 रह गई है. नाम वापस लेने वालों में 34 पुरुष उम्मीदवार थे.
ये भी पढ़ें- Aftab Narco Test: आज से शुरू होगा आफताब के नार्को टेस्ट का काउंटडाउन, जानिए पूरी प्रक्रिया
104 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित
दिल्ली नगर निगम में इस बार 250 सीटें हैं. जिसमें 104 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. इनमें 21 सीटें अनुसूचित जाति वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. सर्वाधिक महिला प्रत्याशी आम आदमी पार्टी (AAP) ने उतारी हैं. आम आदमी पार्टी ने कुल 250 उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं, बीजेपी ने 250 और कांग्रेस के 247 उम्मीदवार एमसीडी चुनाव के मैदान में हैं.
ये भी पढ़ें- Morbi Bridge Collapse: मोरबी हादसे में न्यायिक जांच के लिए आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई, 134 लोगों की गई थी जान
गौरतलब है कि दिल्ली नगर निगम (MCD) के 250 वार्डों के लिए चार दिसंबर को मतदान होना है, जबकि इसके परिणाम 7 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
MCD चुनाव में इस बार महिलाओं का 'बोलबाला', 709 चुनाव मैदान में, कुल 1,349 उम्मीदवार