डीएनए हिंदी: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट (IGI Airport) पर रविवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया. यहां टर्मिनल-1 के नजदीक एक निर्माण स्थल पर एक टावर गिर गया. इस हादसे में 2 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. एयरपोर्ट ऑथॉरिटी ने मामले के जांच के आदेश दिया हैं.
आईजीआई एयरपोर्ट की पुलिस उपायुक्त तनु शर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि विकास और मनोज को टावर से गिरने के बाद सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्होंने बताया कि विकास को अस्पताल पहुंचाने पर मृत घोषित कर दिया गया, जबकि मनोज की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. उन्होंने बताया कि छह घायल मजदूरों का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें- गुड न्यूज! रेस्टोरेंट से लेकर मेडिकल स्टोर तक... दिल्ली में अब 24 घंटे खुले रहेंगे 300 प्रतिष्ठान
ठेकेदार के खिलाफ FIR दर्ज
वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की नोड इमारत में मिंटू यादव नाम का ठेकेदार मचान बनाने का काम करा रहा है. डीसीपी ने कहा, ‘‘हमने ठेकेदार के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 337 (मानव जीवन को खतरे में डालने वाला कृत्य) और धारा 304ए लापरवाही बरतने के तहत मामला दर्ज किया है और मामले की जांच चल रही है.'
गौरतलब है कि बीते दो दिन से दिल्ली में बारिश हो रही है. बारिश के बीच यह हादसा हुआ है. इससे रेस्क्यू ऑपरेशन में भी थोड़ी परेशानी हुई. फिलहाल दिल्ली पुलिस हादसे की जांच-पड़ताल कर रही है
(PTI इनपुट के साथ)
ये भी पढ़ें- kuno National Park: चीतों को शिफ्ट करने की तैयारी, एक्सपर्ट्स ने बताया बड़ा खतरा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, टावर गिरने से 2 लोगों की मौत, 6 घायल