डीएनए हिंदी: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने मंगलवार को विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव (Confidence Motion) पेश किया. कई दिनों तक चले विवाद के बाद राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने 27 सितंबर को विधानसभा सत्र बुलाने अनुमति दे दी थी. प्रस्ताव पेश करने के बाद भगवंत मान ने ‘ऑपरेशन लोटस’ को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भगवा पार्टी का यही मानना है कि हर जगह उसे ही सत्ता में होना चाहिए. लेकिन मुझे अपने 91 सिपाहियों (आप विधायकों) पर पूरा भरोसा है.

भगवंत मान ने कहा कि पंजाब के तीन करोड़ लोगों ने हम पर भरोसा जताया है . उनके इस भरोसे को हम कभी टूटने नहीं देंगे. वहीं, AAP सरकार के विधानसभा में प्रस्ताव पेश करने के दौरान विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. विपक्ष के नेता और कांग्रेस विधायक प्रताप सिंह बाजवा ने सदन के नियमों और पिछले सप्ताह राज्यपाल के इनकार का हवाला देते हुए सरकार की निंदा की. वहीं बीजेपी विधायक अश्विनी शर्मा और जंगी लाल महाजन ने सदन से वॉकआउट किया. वह इस बात से नाराज थे कि कार्य सलाहकार समिति में पार्टी के किसी नेता को शामिल नहीं किया गया.

ये भी पढ़ें- गूगल इंडिया की पॉलिसी चीफ अर्चना गुलाटी ने किया रिजाइन, जानिए क्या है वजह 

3 अक्टूबर तक चलेगा सदन
सदन में विश्वास प्रस्ताव पेश करने के बाद भगवंत मान ने कांग्रेस पर भी जमकर कटाक्ष किया. मान ने राजस्थान में राजनीतिक संकट पर चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस ऐसी स्थिति में है कि कोई भी पार्टी का अध्यक्ष नहीं बनना चाहता है. राजस्थान में अशोक गहलोत के विश्वस्त विधायकों ने पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षकों से मुलाकात नहीं की. बता दें कि विधानसभा स्पीकर सांधवान ने यह भी कहा कि सदन की कार्य मंत्रणा समिति ने पहले के संभावित एक दिवसीय सत्र की अवधि को 3 अक्टूबर तक बढ़ाने का फैसला किया है.

क्यों लाया गया कॉन्फिडेंस मोशन?
दअरसल, भगवंत मान सरकार ने आरोप लगाया था कि बीजेपी 'ऑपरेशन लोटस' तहत राज्य की सरकार गिराने की साजिश कर रही है. मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार बहुमत में है और 117 सदस्यीय विधानसभा में उसके पास 92 विधायक हैं. लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार पंजाब में हमारी सरकार को गिराने का प्रयास कर रही है. अरोड़ा ने कहा, ‘इसलिए यह हमारा कर्तव्य है कि पंजाब के तीन करोड़ लोगों ने जो जनादेश दिया है उसे बताया जाए कि कोई खतरा नहीं है.’ भाजपा पर पंजाब में आप नीत सरकार को गिराने का आरोप लगाए जाने के बाद AAP ने कॉन्फिडेंस मोशन लाने के लिए 22 सितंबर को विशेष सत्र के बुलाने की मांग की थी.

ये भी पढ़ें- अगले 10 सालों में पैदा होंगी 126 मिलियन नई नौकरियां, हर नई पांचवी नौकरी भारत में

AAP विधायकों को मिला 25-25 करोड़ का ऑफर
AAP ने हाल में दावा किया था कि पंजाब में उसके कम से कम 10 विधायकों से संपर्क किया गया और भाजपा ने अपने ‘ऑपरेशन लोटस’ के तहत छह महीने पहले बनी राज्य सरकार को गिराने के लिए विधायकों को 25-25 करोड़ रुपये देने का ऑफर दिया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
CM Bhagwant Mann presents confidence motion in Punjab Assembly know what is the reason
Short Title
पंजाब विधानसभा में भगवंत मान क्यों लेकर आए नो कॉन्फिडेंस मोशन? क्या है वजह
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
भगवंत मान ने पेश किया विश्वास प्रस्ताव
Caption

भगवंत मान ने पेश किया विश्वास प्रस्ताव

Date updated
Date published
Home Title

पंजाब विधानसभा में भगवंत मान क्यों लेकर आए नो कॉन्फिडेंस मोशन? क्या है वजह