डीएनए हिंदीः राजस्थान (Rajasthan) में पोटाश घोटाले की जांच से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां शुक्रवार को सीबीआई (CBI) ने राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) के भाई के घर छापेमारी की है. सीबीआई की इस कार्रवाई को राहुल गांधी के लिए अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) द्वारा दिल्ली में किए जा रहे प्रदर्शन से जोड़कर देखा जा रहा है. जानकारी के मुताबिक अशोक गहलोत के भाई ने किसानों के लिए खरीदी गई पोटाश को निजी कंपनी को बेच दिया था. इससे उन्होंने भारी मुनाफा कमाया था.

यह भी पढ़ेः Money Laundering Case: बढ़ रही हैं सत्येंद्र जैन की मुश्किलें, 10 ठिकानों पर फिर छापेमारी

अग्रसेन गहलोत घर पर मौजूद

जानकारी के मुताबिक अनुसार शुक्रवार सुबह सीबीआई (CBI) सीएम गहलोत (CM Ashok Gehlot) के भाई अग्रसेन गहलोत के घर दुकान पर पहुंची है. वहीं एक सीबीआई की एक टीम पावटा स्थित अग्रसेन गहलोत की दुकान पर भी पहुंची है. जांच करने पहुंची सीबीआई (CBI) की इस टीम में कुल 10 अधिकारी हैं. जिसमें पांच अधिकारी दिल्ली से और पांच अधिकारी जोधपुर से हैं. फिलहाल सीबीआई की टीम मामले की जांच में जुटी है. जानकारी के अनुसार जांच के दौरान अग्रसेन गहलोत घर पर ही मौजूद थे.

2012-13 में हुआ था पोटाश घोटाले का खुलासा 

इस घोटाले का खुलासा डायरेक्ट्रोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने 2012-13 में किया था. ईडी भी इस घोटाले की डांच कर रही है. ईडी का इस मामले में कहना है कि अग्रसेन गहलोत की कंपनी अनुपम कृषि, म्यूरियेट ऑफ पोटाश (एमओपी) फर्टिलाइजर के एक्सपोर्ट पर बैन होने के बावजूद उसके निर्यात में शामिल थी. एमओपी को इंडियन पोटाश लिमिटेड (आईपीएल) निर्यात कर किसानों को सब्सिडी पर बेचती है. अग्रसेन गहलोत इंडियन पोटाश लिमिटेड आईपीएल के अधिकृत (Authorized) डीलर थे.

यह भी पढ़ेः Delhi Crime: जहांगीरपुरी में नाबालिगों में झगड़े के बाद भिड़े दो पक्ष, एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या

2007 से 2009 के बीच अग्रसेन गहलोत की कंपनी ने सब्सिडाइज रेट पर एमओपी खरीदा था. कंपनी ने एमओपी को किसानों को बेचने के बजाय मुनाफा कामाने के उद्देश्य से दूसरी कंपनी को बेच दिया गया था. अग्रसेन गहलोत की कंपनी से एमओपी खरीदने कंपनियों ने एमओपी को इंडस्ट्रियल सॉल्ट के नाम पर मलेशिया और सिंगापुर पहुंचा दिया. फिलहाल इस मामले की जांच ईडी में लंबित चल रही है. इसी मामले में कस्टम विभाग ने भी अग्रसेन गहलोत की कंपनी पर करीब 5.46 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाई था. अब इस घोटाले की जांच सीबीआई (CBI) ने भी शुरू कर दी है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
CM Ashok Gehlot: CBI raids CM's brother's house, case related to potash scam
Short Title
CM Ashok Gehlot के भाई के घर CBI का छापा, पोटाश घोटाले से जुड़ा है मामला
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Image Credit - Zee News
Caption

Image Credit - Zee News

Date updated
Date published
Home Title

CM Ashok Gehlot के भाई के घर CBI का छापा, पोटाश घोटाले से जुड़ा है मामला