यह बस महाराष्ट्र रोडवेज की थी. बताया जा रहा है कि नदी का प्रभाव काफी तेज था. बस की हालत से आप इस हादसे की गंभीरता समझ सकते हैं.
Slide Photos
Image
Caption
यह बस नदी के ऊपर बने पुल से गुजर रही थी. तेज रफ्तार की वजह से हो सकता है कि बस का संतुलन बिगड़ा और वह सीधे नीचे नदी में जा गिरी. आप पानी में डूबी बस इस तस्वीर में देख सकते हैं.
Image
Caption
इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि पुल के किनारे बनी बाउंड्री पूरी तरह टूट चुकी है. इसे देखकर ही ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि ओवर स्पीडिंग की वजह से बैलेंस बिगड़ा और बस नदी में गिर गई.
Image
Caption
हादसे की खबर फैलते ही वहां भीड़ जुट गई और लोग राहत और बचाव कार्य में लग गए. खबर है कि इस हादसे में 13 लोगों की मौत हुई है.
Image
Caption
बस की हालत देखकर आप सोच सकते हैं कि यह हादसा कितना दर्दनाक है. बताया जा रहा है कि इसमें करीब 50 लोग सवार थे. इनमें से 13 की मौत की पुष्टि हो चुकी है.
Image
Caption
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और 15 लोगों को बचा लिया गया है. अभी तलाश जारी है पानी के बहाव की वजह से लोगों के बह जाने की भी आशंका है.
Image
Caption
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "मैंने घटना स्थल पर एसडीआरएफ की टीम और अतिरिक्त आवश्यक संसाधन भेजने के निर्देश दिए हैं. घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है. मैं खरगोन और इंदौर जिला प्रशासन के साथ निरंतर संपर्क में हूं. मैंने खरगोन कलेक्टर से फोन पर पुनः चर्चा कर रेस्क्यू ऑपरेशन की विस्तृत जानकारी ली है. मुख्यमंत्री सचिवालय भी रेस्क्यू ऑपरेशन में खरगोन, धार और इंदौर जिला प्रशासन के सतत संपर्क में है."