दिल्ली में गुरुवार को आखिरकार मानसून पहुंच ही गया. पिछले एक हफ्ते से लोग गर्मी और उमस से परेशान थे. पहली बारिश का मजा लेने के लिए काफी लोग घर से बाहर भी निकले. हालांकि, वीक डेज होने की वजह से लोगों को दफ्तर जाने में जलजमाव और ट्रैफिक की समस्या का भी सामना करना पड़ा है. तस्वीरों में देखें मानसून की पहली बारिश के बाद शहर के हालात.
Slide Photos
Image
Caption
मौसम विभाग ने दिल्ली समेत उत्तर भारत के लोगों के लिए राहत की खबर बुधवार को ही दी थी. मौसम विभाग के मुताबिक, 30 जून से लेकर 1 जुलाई के बीच मानसून के दिल्ली आने की उम्मीद है. गुरुवार की सुबह दिल्ली में बारिश के साथ हुई और लोगों ने राहत की सांस ली है.
Image
Caption
तापमान की बात करें तो दिल्ली में गुरुवार का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास होने कि संभावना जताई गई है. लंबे समय बाद लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी और लोग मौसम का मजा ले सकेंगे.
Image
Caption
भारतीय मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भी 21-22 जुलाई को भारी बारिश की आशंका जताई है. इसे लेकर रेड अलर्ट भी जारी किया गया है. IMD के मुताबिक देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, हरिद्वार में 21-22 जुलाई को तेज बारिश हो सकती है.
Image
Caption
मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिन दिल्ली-एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. IMD ने ट्विटर पर दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में आने वाले कुछ दिन भारी बारिश की आशंका भी जताई है. इसमें दिल्ली के साथ नोएडा और गाजियाबाद भी शामिल हैं.
Image
Caption
मौसम विभाग ने इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि 30 जून को दिल्ली के आस-पास के इलाकों के लिए भी मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
Image
Caption
मौसम विभाग के अनुसार बिहार में आज और अगले 5 दिन अच्छी बारिश होने के आसार हैं. झारखंड में भी 11 से 13 सितंबर के बीच भारी बारिश का अनुमान जताया गया है.