डीएनए हिंदी: मुंबई की सांताक्रुज इलाके में एक पत्नी ने लव स्टोरी में बांधा बन रहे पति को मौत के घाट उतार दिया. महिला ने इस वारदात को अंजाम धीमा जहर देकर किया, जिसका खुलासा पति का इलाज कर रहे डॉक्टरों की रिपोर्ट में हुआ है. डॉक्टरों की शिकायत पर पुलिस ने पत्नी की गतिविधियों पर नजर रखना शुरू किया. शक होने पर पुलिस ने उस से पूछताछ की तो महिला से सारा सच उगल दिया. पुलिस ने 45 वर्षीय महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया.
प्यार और प्रॉपट्री के लिए महिला ने पति को दिया धीमा जहर
मुंबई के सांताक्रुज इलाके में 45 वर्षीय कविता अपने पति कमलकांत के साथ रहती थी.उसका प्रेम प्रसंग किसी और से चल रहा था. पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को रास्ते से हटाने के लिए प्लान तैयार किया. कविता पति की सभी बीमा पॉलिसी और प्रॉपट्री का लाभ लेने चाहती थी, इसके लिए उसने पति को खाने में आर्सेनिक और थैलियम देना शुरू कर दिया. यह एक तरह का धीमा जहर है. इससे कमलकांत की तबियत धीरे धीरे बिगड़ने लगी. फैमिली डॉक्टर के हाथ उठाने पर कमलकांत को 3 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
डॉक्टर ने शक होने पर पुलिस को दी शिकायत
मुंबई के अस्पताल में कमलकांत का इलाज शुरू हो गया. डॉक्टरों के लगातार इलाज के बाद में भी कमलकांत की हालत में सुधार नहीं हुआ. और 19 सितंबर को उनकी मौत हो गई. कमलकांत की मौत को लेकर डॉक्टरों का चिंतन जारी रहा. उन्होंने उसके सभी टेस्ट और ब्लड रिपोर्ट को फिर से देखना शुरू किया. कमलकांत का हेवी मेटल टेस्ट कराया गया. इस रिपोर्ट को देखकर डॉक्टरों का शक घहरा गया. इसकी वजह शरीर में आर्सेनिक और थैलियम धातु का स्तर का बहत ज्यादा बढ़ना था. डॉक्टरों ने शक होने पर मामले की जानकारी पुलिस को दी. आजाद मैदान थाना पुलिस ने मामले को मुंबई क्राइम ब्रांच को सौंप दिया.
मौत के तीन माह बाद पत्नी और प्रेमी को किया गया गिरफ्तार
क्राइम ब्रांच की टीम ने डॉक्टरों के साथ ही कमलकांत की पत्नी के बयान भी दर्ज किए. उन्होंने उसके खाने से लेकर दूसरी चीजों की जानकारी ली. क्राइम ब्रांच ने शक होने पर कविता पर नजर रखना शुरू कर दिया. जांच में महिला का प्रेम प्रसंग हितेश से चलता मिला. पुलिस ने दोनों को दबोचकर कड़ी पूछताछ शुरू कर दी.इस पर पत्नी कविता ने बताया कि उसने प्रेमी के कहने पर पति कमलकांत के खाने में आर्सेनिक और थैलियम मिलाना शुरू कर दिया था. इससे कमलकांत के खून में कई समस्याएं शुरू हो गई और खाने में लगातार मिल रहे स्लो पॉइजन से उसकी इलाज के दौरान जान चली गई.
तीन माह पूर्व इन्हीं कारणों से हुई थी कमलकांत की मां की मौत
क्राइम ब्रांच की जांच सामने आया कि कमलकांत की मौत से दो माह पूर्व ही उसकी मां की मौत हो गई थी. उनकी मां की मौत का कारण भी खून में तेजी से बढ़ता आर्सेनिक और थैलियम था. ऐसे में संदेह है कि कविता ने ही अपने प्रेमी संग मिलकर कमलकांत की मां याानी अपनी सास की भी स्लो पॉइजन देकर हत्या की होगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
प्रेमी के साथ रहने के लिए पति को खाने में दिया slow poison, डॉक्टरों की रिपोर्ट से खुला हत्या का राज