डीएनए हिंदी: विक्का परंपराओं (Wiccan Tradition) से जुड़े मिथ और उनके मैजिक का अनुभव कराने वाली पहली किताब मंगलवार को लॉन्च कर दी गई. रश्मि ओबेराय की लिखी किताब विक्का: ए मैजिकल जर्नी विद स्पैल्स एंड रिचुअल्स (Wicca: A Magical Journey with Spells and Rituals) को कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने एक कार्यक्रम में लॉन्च किया. इस दौरान बहुत सारी अन्य हस्तियां भी मौजूद रहीं.
थरूर बोले- पढ़ने को मजबूर करती है यह किताब
इस दौरान उन्होंने कहा, रश्मि की किताब आपको पढ़ने के लिए मजबूर करती है. अपने लेखन में रश्मि ने विक्का के मानसिक ज्ञान, चिकित्सा करने वाले जादू-टोने और उनके मंत्रों व मोहक जादूगरी के अनूठे अभ्यास की गहन जानकारी पेश की है. शब्दों का विस्मित करने वाले जाल पाठक को ऐसे अहसास की तरफ ले जाता है, जो उसकी मस्तिष्क पर यूं टूट पड़ता है कि मानो वह शारीरिक रूप से उसकी वेदी पर मौजूद है.
इस किताब को ओम बुक्स इंटरनेशनल ने प्रकाशित किया है, जिसे मंत्रों के जरिये अपने जीवन के हालात सुधारने का आसान सेल्फ-हेल्प मैनुअल कहा जा सकता है. यह किताब आपको जहां इस सब्जेक्ट का पूरा परिचय देती है, वहीं विक्कान के जहान से परिचित भी कराती है. यह जादूगरनियों को चुड़ैल के रूप में पेश करने के मिथ को भी दूर करती है और लोगों को यह अहसास कराने की कोशिश करती है कि आधुनिक समय की जादूगरनियां लोगों का भला करने में लगी हुई हैं. किताब की लेखिका रश्मि ओबेराय के मुताबिक, मैंने इसे विक्का और विक्कान परंपराओं की एक हैंडबुक और गाइड की तरह स्ट्रक्चर किया है, जो मेरे अनुभव पर आधारित है. इंटरनेशनल किताबों में दिए जटिल मंत्रों के उलट मैंने आपके फाइनेंस, रिलेशनशिप्स को सुधारने, बाधाओं को दूर करने और खुद को रिएनर्जाइज करने व आपके चक्र व औरा को क्लीन करने की आसान टिप्स पेश की हैं.
किताब के पब्लिशर अजय मागो ने भी उसकी बेहद तारीफ की. ओम बुक्स इंटरनेशनल के एडिटर इन चीफ शांतनु रे चौधरी ने कहा, यह किताब मेरे जैसे लोगों के लिए आंखे खोलने वाली है, जो विक्का के बारे में कुछ नहीं जानते. लॉन्च में मौजूद वरिष्ठ पत्रकार शेखर गुप्ता ने भी इसे विक्कान के बारे में बेहद इंफोर्मेटिव गाइड बताया, जबकि एक्ट्रेस व सोशल एक्टिविस्ट नफीसा अली ने कहा कि रश्मि ने विक्कान परंपराओं के सीक्रेट्स का सरलता से खुलासा किया है.
कौन हैं रश्मि ओबेराय
रश्मि ओबेराय ने करीब 3 दशक पहले टैरो कार्ड्स के जरिये अपने क्लाइंट्स के बारे में भविष्यवाणी शुरू की थी, जब इस कला के बारे में भारत में ज्यादा जानकारी नहीं थी. इस दौरान वे विक्कान की जिंदगी के तरीकों का भी अध्य्यन करती रहीं. अब वे बूरी तरह विक्कान बन चुकी हैं. रश्मि जीटीवी पर भी चार साल से टैरो, ड्रीम इंटरप्रिटेशन्स और क्रिस्टल्स को लेकर वीकली शो पेश करती रही हैं. फिलहाल वे सभी सन साइन्स को लेकर जीटीवी के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक वीकली शो पेश करती हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Wicca Tradition के जादू का अनुभव कराती है उनकी परंपराओं और मंत्रों पर पहली किताब