डीएनए हिंदी: देश की राजधानी नई दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने का काम जारी है. जेवर में देश का सबसे बड़ा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाया जा रहा है. इस एयरपोर्ट का काम साल 2024 के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है. खुद नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के CEO क्रिस्टोफ़ श्नेलमैन ने यह जानकारी दी.

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के CEO क्रिस्टोफ़ श्नेलमैन ने न्यूज एजेंसी ANI ने बातचीत में कहा कि हम 2024 के अंत तक यूपी सरकार के साथ अपनी शर्तों के अनुसार नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट देने के लिए तय शेड्यूल पर हैं. यह एयरपोर्ट हर साल 12 मिलियन से अधिक यात्रियों की आवाजाही सुगम बनाएगा और कार्बन डाइ-ऑक्साइड उत्सर्जन को कम करेगा.

एक साल पहले पीएम ने रखा था नींव का पत्थर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक साल पहले 2021 नवंबर में जेवर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट की नींव का पत्थर रखा था. नोएडा इंटरनेशनल एयरोपोर्ट के सीईओ क्रिस्टोफ़ श्नेलमैन ने बताया कि यह एयरपोर्ट आतिथ्य में भारतीय गर्मजोशी को स्विस गुणवत्ता और दक्षता के साथ जोड़ देगा. उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट निर्माण में उपलब्ध डिजिटल तकनीक का सर्वोत्तम उपयोग किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस दौरान यह खास ध्यान रखा जाएगा कि टर्मिनल डिजाइन भारत की समृद्ध विरासत को रिफ्लेक्ट करे.

पढ़ें- नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जाने के लिए मिलेगी पॉड टैक्सी, जानें, कहां से होकर गुजरेगी

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
When will Noida International Airport begin operating
Short Title
कब तक तैयार हो जाएगा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Delhi Airport
Caption

Airport

Date updated
Date published
Home Title

कब तक तैयार हो जाएगा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट? CEO क्रिस्टोफ़ श्नेलमैन ने दी यह जानकारी