डीएनए हिंदी: मामूली कहासुनी में गर्माया मामला और शख्स को चलती ट्रेन से फेंका. यह मामला पश्चिम बंगाल के बीरभूम इलाके का है. इस घटना में यात्री बुरी तरह जख्मी हो गया. इस घटना का वीडियो वायरल हुआ तो इसकी मदद से आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में आ गया. बताया जा रहा है कि बीरभूम जिले के तारापीठ रोड और रामपुरहाट रेलवे स्टेशन के बीच का है. इंटरसिटी एक्सप्रेस में अचानक किसी बात को लेकर झगड़ा भड़क गया. धीरे-धीरे मामला ऐसा गर्माया कि हाथापाई शुरू हो गई.
लड़ाई इतना गंभीर रूप ले चुकी थी कि एक शख्स ने दूसरे शख्स को चलती ट्रेन से बाहर धकेल दिया. 16 अक्टूबर की सुबह रेलवे पुलिस ने जख्मी शख्स को पटरी से उठाया और रामपुरहाट सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती करवाया. अभी तक उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. मामले की जांच में लगे रेल अधिकारी का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. राजकीय रेल पुलिस को शक है कि इस मामले में कुछ और लोग भी मिले हुए थे.
यह भी पढ़ें: Meta अब करेगा आपकी तस्वीरों का इस्तेमाल? क्या है Facebook पर वायरल हो रहे इस दावे की सच्चाई
यह भी पढ़ें: नशेड़ी ने फ्लाइट में किया हंगामा, चबा डाली एयरलाइन स्टाफ की उगंली
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
Video: मामूली लड़ाई में पैसेंजर को चलती ट्रेन से धकेला, वायरल वीडियो की वजह से मिला इंसाफ