नई दिल्ली: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बुधवार (8 जून, 2022) को पोस्ट किए गए अपने नवीनतम पूर्वानुमान (Weather Update) में कहा कि अगले 2 घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिम दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, नई दिल्ली और सिवानी, रोहतक (हरियाणा) पिलानी, अलवर, नगर (राजस्थान) के अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. 

आईएमडी अगले कुछ दिनों में पूर्वोत्तर भारत और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश की उम्मीद है. मौसम कार्यालय ने भविष्यवाणी की है कि अगले 5 दिनों के दौरान अरुणाचल प्रदेश और असम और मेघालय, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में व्यापक वर्षा होने की संभावना है. 

अगले कुछ दिनों में होगी बारिश 

आईएमडी ने Weather Update में यह भी कहा कि अगले 2 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम, मध्य और आसपास के पूर्वी भारत में अलग-अलग इलाकों में हीटवेव की स्थिति जारी रहने की संभावना है. अगले 2 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम, मध्य और इससे सटे पूर्वी भारत के अलग-अलग हिस्सों में हीटवेव की स्थिति जारी रहने की संभावना है.

आईएमडी ने यह भी कहा कि अगले 2 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम, मध्य और आसपास के पूर्वी भारत में अलग-अलग इलाकों में हीटवेव की स्थिति जारी रहने की संभावना है. 

बारिश की चेतावनी जारी

अगले 5 दिनों के दौरान अरुणाचल प्रदेश और असम और मेघालय, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ व्यापक हल्की / मध्यम वर्षा होने की संभावना है. 10 और 11 जून, 2022 को अरुणाचल प्रदेश और मेघालय में अत्यधिक भारी वर्षा की संभावनाएं हैं. इसके साथ ही अगले 5 दिनों के दौरान बिहार, झारखंड, ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल में गरज के साथ छिटपुट / बिखरी हुई वर्षा / बिजली / तेज हवाएँ चलने की संभावना है. 

आईएमडी ने यह भी कहा कि कर्नाटक, केरल और माहे और लक्षद्वीप में गरज / बिजली के साथ काफी व्यापक / व्यापक हल्की / मध्यम वर्षा होने की संभावना है; अगले 5 दिनों के दौरान आंध्र प्रदेश के इलाकों में बारिश दर्ज की जा सकती है. 

ED की कस्टडी बढ़ने के बाद बिगड़ी Satyendra Jain की तबीयत, पहुंचे RML अस्पताल

हीटवेव का भी रहेगा प्रकोप

वहीं मौसम विभाग ने कुछ इलाकों में हीटवेव की संभावनाएं भी जताई हैं. आज जम्मू संभाग, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में लू चलने की संभावना जताई है. 

आज उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा-दिल्ली, उत्तर प्रदेश, झारखंड, तेलंगाना और पूर्वी मध्य प्रदेश में भी हीटवेव की स्थिति की भविष्यवाणी की गई है. ओडिशा में भी 08-10 जून, 2022 के दौरान हीटवेव की स्थिति देखने की संभावना है.

President Election: जानें, कौन, कब और कितने दिन रहा राष्ट्रपति, इनका था सबसे छोटा कार्यकाल

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Weather Update: Light rain may occur in Delhi in next two hours, IMD expressed possibilities
Short Title
अगले दो घंटों में दिल्ली में हो सकती है हल्की बारिश, IMD ने जताया अनुमान
Article Type
Language
Hindi
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Weather Update: Light rain may occur in Delhi in next two hours, IMD expressed possibilities
Date updated
Date published
Home Title

अगले 2 घंटों में दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना, IMD ने जताया अनुमान