डीएनए हिंदी: पिछले 15 दिनों से यमुना का जलस्तर कम होने से दिल्ली के तीन बड़े पानी के स्रोत वजीराबाद, चंद्रावल और ओखला में पानी का स्तर काफी नीचे चला गया है. इस वजह से दिल्ली के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति 9 जून (गुरुवार) को प्रभावित रहने वाली है. हरियाणा की ओर से दिल्ली के लिए कम पानी छोड़ा जा रहा है और इस वजह से पानी की कमी दिल्ली के आधे से ज्यादा इलाके में हो रही है.

Delhi Jal Board ने जारी की है सूचना 
दिल्ली जल बोर्ड की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि दिल्ली के तीनों प्रमुख जल संयंत्रों में पानी का स्तर काफी नीचे चला गया है. आम तौर पर यह  674-50 फीट रहता है जो अब 667.60 फीट पहुंच गया है. इस वजह से 9 जून से लेकर स्थिति सामान्य होने तक पानी सप्लाई कई इलाकों में बाधित रह सकती है. दिल्ली जल बोर्ड का कहना है कि जब तक हरियाणा की ओर से पर्याप्त पानी नहीं छोड़ा जाएगा तब तक परेशानी बनी रहेगी. 

दिल्ली जल बोर्ड का कहना है कि तीनों प्रमुख जल संयंत्रों में पानी का स्तर सामान्य से काफी नीचे चला गया है और इसलिए जल संकट की स्थिति बन गई है. जल बोर्ड ने लोगों से पानी का इस्तेमाल किफायत के साथ करने का आग्रह किया है. 

इन इलाकों में होगी पानी सप्लाई बाधित 
दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक, वजीराबाद, चंद्रावल और ओखला जल संयंत्र में पानी का स्तर नीचे जाने की वजह से कई इलाकों में पानी सप्लाई पर असर पड़ेगा. वजीराबाद, चंद्रावल, कमला नगर, शक्ति नगर, करोल बाग, पहाड़ गंज, एनडीएमसी क्षेत्र, पुराना और नया राजिंदर नगर, पटेल नगर (पूर्व और पश्चिम), बलजीत नगर, प्रेम नगर, इंद्रपुरी और आसपास के क्षेत्र, कालकाजी, गोविंदपुरी, तुगलकाबाद, संगम विहार, अंबेडकर नगर, प्रहलादपुर और आसपास के क्षेत्र, रामलीला ग्राउंड, दिल्ली गेट, सुभाष पार्क, मॉडल टाउन, गुलाबी बाग, पंजाबी बाग, जहांगीरपुरी, मूलचंद, साउथ एक्सटेंशन, ग्रेटर कैलाश, बुराड़ी और आसपास के क्षेत्र, छावनी क्षेत्रों के हिस्से तथा दक्षिणी दिल्ली के ज्यादातार इलाके शामिल हैं. 

यह भी पढ़ें:  अब नए LG से भिड़ी AAP, सरकार के कामकाज में 'हस्तक्षेप' का लगाया आरोप

जल बोर्ड ने पानी टैंकर के लिए जारी किए हैं हेल्पलाइन नंबर 
जल बोर्ड की ओर से पानी टैंकर के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. बोर्ड के आपातकालीन कार्यालय के फोन नंबर 1916/23527679/23634469 (केंद्रीय नियंत्रण कक्ष), 23810930 (चंद्रवाल वाटर वक्र्स-2), 29234746 व 29234747 (ग्रेटर कैलाश), 23537397 व 23677129 (ईदगाह)  25223658 (पंजाबी बाग), 28742340 (राजिंदर नगर), 26388976 (ओखला फेज-2), 27619244 व 27617609 (बुराड़ी),27677877 व 27681578 (केवल पार्क), 29819035 व 29824550 (जल सदन),  23370911 व 23378761 (आईपी स्टेशन), 23362949 गोल मार्केट  व 23363519 मंदिर मार्ग पर संपर्क कर सकते हैं.

दिल्ली जल बोर्ड ने पानी की किल्लत को देखते हुए शहर के लोगों से ज्यादा से ज्यादा पानी बचाने की अपील की है. जल बोर्ड ने अपनी ओर से जारी किए संदेश में कहा है कि प्रचंड गर्मी और जल स्तर नीचे जाने की वजह से अभूतपूर्व जल संकट का सामना कर रहे हैं. जल बोर्ड ने लोगों से पानी बचाने के साथ किफायत के साथ पानी के इस्तेमाल की अपील की है. बता दें कि दिल्ली में हर साल गर्मी के मौसम में पानी के किल्लत जैसी स्थिति बन जाती है.

यह भी पढ़ें: Delhi: कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान दिल्ली के 27 फीसदी छात्रों को नहीं मिला मिड डे मिल

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Water supply to be hit in THESE parts of Delhi on June 9 jal board issues notice
Short Title
प्रचंड गर्मी और लू के बाद दिल्ली में पानी संकट, इन इलाकों में होगी पानी की कमी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
फाइल फोटो
Caption

फाइल फोटो

Date updated
Date published
Home Title

प्रचंड गर्मी और लू के बाद दिल्ली में जल संकट, इन इलाकों में पानी सप्लाई पर भी संकट