डीएनए हिन्दी: उत्तर प्रदेश में झांसी के वायरल वीडियो पर कार्रवाई हो गई है. 'तमंचे पर डांस' करने वाले 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. ध्यान रहे कि बुधवार की रात झांसी के सदर बाजार थाने में डीजे पर पुलिस वालों ने जमकर डांस किया.
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. गुरुवार की दोपहर एसएसपी झांसी ने बताया कि इस मामले में थाना प्रभारी सहित 11 पुलिस वालों को सस्पेंड कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि सिपाही द्वारा हथियार प्रदर्शन के मामले को भी संज्ञान में लिया गया है. उसका हथियार जब्त कर लिया गया है. साथ ही सभी लोगों के खिलाफ मामले दर्ज कर लिए गए हैं.
थाना सदर बाजार में सेवानिवृत्त कार्यक्रम के उपरान्त सिपाही द्वारा लाइसेंसी असलहा का प्रदर्शन करने का तथ्य संज्ञान में आते ही संबंधित असलहा जब्त कर अभियोग पंजीकृत किया गया है।
— Jhansi Police (@jhansipolice) June 23, 2022
थाना प्रभारी सहित 11 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। इस सम्बंध में #SSPJhansi के वक्तव्य। pic.twitter.com/xEUdGbBNTJ
गौरतलब है कि बुधवार की देर रात का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वर्दीधारी पुलिसवाले डीजे पर डांस करते नजर आ रहे थे. इस वीडियो में एक पुलिस वाला फायरिंग करते भी नजर आ रहा था.
झांसी में पुलिस वाले कानून को ताक पर रखकर डांस करते आ रहे नजर, वीडियो हुआ वायरल #Jhansi #Police #VideoViral pic.twitter.com/WpWONylx3K
— DNA Hindi (@DnaHindi) June 23, 2022
- Log in to post comments
यूपी के थाने में 'तमंचे पर डिस्को', थाना प्रभारी समेत 11 पुलिस वाले सस्पेंड