डीएनए हिन्दी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के झांसी (Jhansi) का एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. यह एक थाने का वीडियो है. इसमें पुलिस वाले कानून को ताक पर रखकर डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.
दरअसल बुधवार की देर रात का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वर्दीधारी पुलिसवाले डीजे पर डांस करते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो झांसी के सदर थाने का है. इस वीडियो में एक पुलिस वाला फायरिंग करते भी नजर आ रहा है.
झांसी में पुलिस वाले कानून को ताक पर रखकर डांस करते आ रहे नजर, वीडियो हुआ वायरल #Jhansi #Police #VideoViral pic.twitter.com/WpWONylx3K
— DNA Hindi (@DnaHindi) June 23, 2022
पुलिस वालों के इस डांस की चर्चा अब पूरे जिले में हो रही है. इस मुद्दे पर अभी तक किसी भी सीनियर पुलिस ऑफिसर का कोई बयान नहीं आया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
देखें, उत्तर प्रदेश में पुलिस वाले यूं कर रहे हैं 'तमंचे' पर डिस्को!