डीएनए हिन्दी: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में पत्नी की कत्ल करने आए शख्स की लोगों ने पकड़कर बेरहमी से पिटाई की. खंभे से बाधंकर उसकी पिटाई की गई. गांव वालों ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर वायरल किया तो पुलिस के हाथ-पांव फूल गए.
वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पत्नी के कत्ल के इरादे से आए शख्स को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उस दरांती को भी बरामद कर लिया जो वह शख्स अपने साथ लाया था.
बताया जा रहा है कि यह मामला रायबरेली जिले खीरों थाने के भगवंत खेड़ा गांव का है. इस गांव की लड़की की सरवन खेड़ा के रहने वाले संदीप लोधी से हुई थी. पिछले कई महीनों से संदीप लोधी का पत्नी से विवाद चल रहा था. उसकी पत्नी मायके में रह रही थी. बताया जा रहा है कि संदीप पत्नी से बदला लेने के इरादे से दरांती लेकर अपने ससुराल भगवंत खेड़ा पहुंचा था.
संदीप को सुबह-सुबह दरांती के साथ देख एक ग्रामीण ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर गांव वाले इकट्ठा हो गए और संदीप को जमकर पीटा. बाद में जब उससे गांव आने का मकसद पूछा गया तो उसने कहा कि आप लोगों को मालूम ही हैं कि मैं यहां क्यों आया था, बस कामयाबी नहीं मिली.
यह भी पढ़ें, प्रेमिका ने पकड़े थे हाथ और पति ने चाकुओं से पूरा शरीर गोद डाला
इधर, घटना का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस ने मोके पर पहुंच कर संदीप को मुक्त कराया और हिरासत में ले लिया. पुलिस अधिकारी का कहना है कि इस मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पत्नी का कत्ल करने के इरादे से ससुराल आया था शख्स, गांव वालों ने की जमकर पिटाई