डीएनए हिंदी: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के वासुकी नाग मंदिर में रविवार को तोड़फोड़ की गई. बताया जा रहा है कि पुजारी जब सुबह मंदिर पहुंचे तो वे वहां की स्थिति देखकर दंग रह गए. मंदिर में बाहर से लेकर अंदर तोड़फोड़ की गई थी.हिंदू समुदाय के लोगों ने सोमवार को प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों बैनर के साथ विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे, जिसपर लिखा कि हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ करना बंद करो. एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. कुछ दिन पहले एक और मंदिर में तोड़फोड़ की गई थी. 

मूर्ति के ऊपर फेंके गए थे पत्थर
मंदिर के अंदर मूर्ति के ऊपर पत्थर फेंके गए थे. घटना की जानकारी पुजारी ने पुलिस को दी. जैसे ही ये खबर लोगों को मालूम पड़ी वहां पर भीड़ जमा हो गई. लोगों ने मंदिर पर हमले को लेकर अपना गुस्सा जाहिर करना शुरू कर दिया.

हिंदू समुदाय के लोगों ने सोमवार को प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों बैनर के साथ विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे, जिसपर लिखा कि हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ करना बंद करो. स्थानीय लोगों ने इस घटना पर काफी रोष जताया है. 

यह भी पढ़ें: Tamil Nadu में बड़ा हादसा, 4 बच्चों सहित 7 लोग नदी में डूबे

पहले भी कई बार मंदिरों को बनाया गया निशाना
एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. कुछ दिन पहले एक और मंदिर में तोड़फोड़ की गई थी. अब कुछ ही दिन उन्होंने एक और मंदिर को नुकसान पहुंचाया है. हम प्रशासन से मांग करते हैं कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. 

एक अन्य प्रदर्शनकारी ने कहा कि हिंदू मंदिरों को नुकसान पहुंचाना जम्मू-कश्मीर में ट्रेंड बन गया है. यहां कोई भी आता है और हमला करके चला जाता है. प्रशासन आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं करती है. 

पुलिस ने शुरू की जांच
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने डोडा के मंदिर में हुई तोड़फोड़ की जांच शुरू कर दी है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि डोडा जिले के कैलाश हिल्स इलाके में मंदिर में कथित तोड़फोड़ की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं. इसका संज्ञान लेते हुए डोडा पुलिस और स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप की टीम को जांच के लिए घटनास्थल पर भेजा गया है. 

मंदिर के स्थान के बारे में बात करते हुए, पुलिस ने कहा, 'यह क्षेत्र भद्रवाह पहाड़ियों की चोटी पर है और वर्तमान में ऊपरी इलाकों में भारी बर्फबारी के कारण बंद है. अधिकारी ने कहा कि इस क्षेत्र में लगभग शून्य नागरिक आबादी है क्योंकि यह अक्टूबर से नवंबर से मई-जून के महीने तक डिस्कनेक्ट रहता है. आगे उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से यह दान पेटी को लूटने का प्रयास लगता है.'

यह भी पढे़ं:  Operation Blue Star: क्या था ऑपरेशन ब्लू स्टार, क्यों हुई थी शुरुआत, जानें पूरी कहानी

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Vasuki Nag Temple vandalized in Bhaderwah town Massive protest in Jammu
Short Title
 Jammu-Kashmir Vasuki Nag Temple Vandalized: मूर्ति के साथ तोड़-फोड़
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
नाराज लोगों ने किया प्रदर्शन
Caption

नाराज लोगों ने किया प्रदर्शन

Date updated
Date published
Home Title

Jammu-Kashmir Temple Vandalized: मूर्ति के साथ तोड़-फोड़, लोगों ने किया प्रदर्शन