डीएनए हिंदी: उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर दूसरा बड़ा सड़क हादसा हुआ है. शुक्रवार को चमौली में सूमो गिरने से 12 लोगों की मौत के बाद शनिवार को यमुनौत्री में कार गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 1 की हालत गंभीर बनी हुई है. एनडीआरएफ और प्रशासन की टीमों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. राहत में जुटी टीम ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां एक की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि 5 की मौत हो चुकी है.
पढ़ें-अब यूपी रोडवेज के ड्राइवर बस चलाने के साथ गिनेंगे सड़कों पर गड्ढे, हर रोज देनी होगी रिपोर्ट
उत्तराखंड स्थित उत्तरकाशी जिले के धरासू यमुनौत्री राजमार्ग के पास शनिवार करीब साढ़े बारह बजे एक कार हादसा हो गया. तेज रफ्तार कार करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई. हादसा इतना भयंकर था कि कार सवार 6 लोगों में 5 की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे की जानकारी लगते ही पुलिस प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. एक घायल का इलाज चल रहा है.
बता दें कि शुक्रवार को उत्तराखंड के चमौली में देर शाम एक सूमो कार खाई में जा गिरी. हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन ने गाड़ी से जैसे तैसे कर लोगों को बाहर निकाला.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
उत्तराखंड में 24 घंटे के बीच दूसरा बड़ा हादसा, खाई में कार गिरने से 5 की मौत 1 घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी