डीएनए हिन्दी:  कोरोना वायरस की गति में ब्रेक लगाने के बाद कई देशों में मंकीपॉक्स (Monkeypox) के केसों को देखते हुए योगी सरकार ने इस संक्रमण को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं. प्रदेश में भले ही इस संक्रमण को लेकर अभी कोई भी मरीज नहीं है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग बीमारी से लड़ने के लिए पूरी तरह से अलर्ट है. जिसके तहत पीएचसी-सीएचसी के प्रभारियों को सतर्कता बरतते हुए मरीज मिलने पर तुरंत ही सूचना देने के निर्देश दिए गए हैं.

प्रदेश के राजकीय मेडिकल कॉलेज में 10 बेड का वार्ड बनाने के भी निर्देश जारी किए गए हैं, ताकि मरीज मिलने पर तत्काल प्रभाव से भर्ती कर इलाज किया जा सके.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न देशों में मंकीपॉक्स (Monkeypox Advisory) संक्रमण के बढ़ते केस को देखते हुए प्रदेश में सावधानी बरते जाने के निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने आला अधिकारियों को मंकीपॉक्स के लक्षण, उपचार आदि के बारे में भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार आमजन को जागरूक करने के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि संदिग्ध लक्षण वाले लोगों का ब्लड टेस्ट तुरंत कराएं.

कोरोना संक्रमण के बाद देश भर में तेजी से फैल रहे मंकी और चिकनपॉक्स बीमारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर लक्षण एवं इलाज के लिए एडवाइजरी भी जारी की है. सरकारी सहित प्राइवेट अस्पतालों में इलाज के लिए संदिग्ध मरीजों के सैंपल पुणे स्थित लैब भेजे जाएंगे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
uttar pradesh govt issues advisory on monkeypox
Short Title
Monkeypox Advisory: मंकीपॉक्स को लेकर योगी सरकार अलर्ट, जारी की एडवाइजरी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
monkeypox symptoms
Caption

मंंकीपॉक्स, सांकेतिक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

Monkeypox Advisory: मंकीपॉक्स को लेकर योगी सरकार अलर्ट, जारी की एडवाइजरी