डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट के बीच सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की अगुवाई में कैबिनेट मीटिंग हुई. इस कैबिनेट मीटिंग में महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Cabinet) ने बड़ा फैसला लेते हुए हुए औरंगाबाद (Aurangabad Name) और उस्मानाबाद का नाम बदलने का ऐलान कर दिया है. औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजी नगर (Sambhaji Nagar) और उस्मानाबाद का नाम बदलकर धराशिव कर दिया गया है. शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे (Bal Thackeray) ने औरंगाबाद का नाम बदलने की वकालत लंबे समय तक की थी. हाल ही में उद्धव ठाकरे ने भी कहा था कि महाराष्ट्र सरकार बाल ठाकरे के इस सपने को पूरा करके रहेगी.
महाराष्ट्र में शिवेसना विधायकों की बगावत के बाद हुई कैबिनेट मीटिंग में उद्धव ठाकरे सरकार ने बड़े फैसले लिए हैं. कैबिनेट मीटिंग में फैसला लिया गया है कि नवी मुंबई एयरपोर्ट का नाम भी बदला जाएगा. अब इस एयरपोर्ट का नाम 'डीबी पाटिल इंटरनेशनल एयरपोर्ट' कर दिया गया है. इसके अलावा, औरंगाबाद का नाम संभाजी नगर और उस्मानाबाद का नाम धराशिव कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें- Maharashtra Floor Test: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू, पढ़िए क्या-क्या दलीलें दे रहे वकील
महाराष्ट्र में कल होना है फ्लोर टेस्ट
शिवसेना के विधायकों की बगावत की वजह से महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट की नौबत आ गई है. 30 जून को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होना है. फ्लोर टेस्ट में शामिल होने के लिए एकनाथ शिंदे की अगुवाई में सभी बागी विधायक मुंबई लौट रहे हैं. एकनाथ शिंदे ने कहा है कि फ्लोर टेस्ट के बाद विधायक दल की बैठक होगी और फिर आगे की कार्रवाई पर फैसला लिया जाएगा कि क्या करना है.
यह भी पढ़ें- फ्लोर टेस्ट में वोट देने की मिले इजाजत, जेल में बंद नवाब मलिक-अनिल देशमुख पहुंचे सुप्रीम कोर्ट
एकनाथ शिंदे का दावा है कि उनके पास 50 विधायकों का समर्थन है. बीजेपी भी मांग कर रही है कि फ्लोर टेस्ट करवाकर उद्धव ठाकरे सरकार को बहुमत साबित करना चाहिए. हालांकि, इसी मामले को लेकर शिवसेना के नेता सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Maharashtra Cabinet का फैसला- औरंगाबाद का नाम संभाजी नगर और उस्मानाबाद का नाम हुआ धराशिव