डीएनए हिंदी: राजस्थान के उदपयुर जिले से एक वीभत्य हत्या (Udaipur Murder) का मामला सामने आया है. उदयपुर के मालदास (Maldas Udaipur) इलाके में दो लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति का सिर काटकर उसके धड़ से अलग कर दिया. हत्या के बाद हत्यारों ने एक वीडियो (Udaipur Video) भी पोस्ट किया जिसमें चाकू लहराते हुए बताया कि उन्होंने ही हत्या की है. पीड़ित के बारे में कहा गया है कि उसने बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के समर्थन में पोस्ट लिखी थी. इस हत्या के बाद उदयपुर में हंगामा शुरू हो गया है और हत्यारों की गिरफ्तार की मांग की जा रही है. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. उदयपुर में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है.

रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ दिन पहले ही पीड़ित ने नूपूर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. हत्यारों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी जान से मारने की धमकी दी है. हत्या के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा फैल गया है. हत्या के विरोध में स्थानीय व्यापारियों ने बाजार को बंद करवा दिया है. पुलिस मौके पर मौजूद है और घटना की जांच की जा रही है. 

यह भी पढ़ें- क्या अगले महीने राजस्थान के मुख्यमंत्री बनेंगे सचिन पायलट?

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
घटना के मामले में उदयपुर जिले के एसपी ने कहा, 'बेहद वीभत्स हत्याकांड सामने आया है और इसकी गहराई से जांच की जा रही है. कुछ आरोपियों की पहचान कर ली गई है. आरोपियों की तलाश करने के लिए पुलिस की टीमें बना दी गई हैं. वीडियो बनाकर जो लोग हत्या का दावा कर रहे हैं उन पर भी कार्रवाई की जाएगी.'

यह भी पढ़ें- Owaisi ने उठाया सवाल, अभी तक क्यों नहीं हुई Nupur की गिरफ्तारी?

सीएम बोले- घटना का वीडियो शेयर न करें
घटना के बाद राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट करके इस हत्याकांड की निंदा की है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. अशोक गहलोत ने अपने ट्वीट में लिखा, 'उदयपुर में युवक की जघन्य हत्या की भर्त्सना करता हूं. इस घटना में शामिल सभी अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी और पुलिस इस अपराधी की पूरी तह तक जाएगी.'

अशोक गहलोत ने आगे लिखा, 'मैं सभी पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं, ऐसे अपराध में लिप्त हर व्यक्ति को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी. मैं सभी से अपील करता हूं कि इस घटना का वीडियो शेयर करके माहौल खराब करने का प्रयास न करें. वीडियो शेयर करने से अपराधी का समाज में घृणा फैलाने का उद्देश्य सफल होगा.'

यह भी पढ़ें- Naresh Tikait ने दी धमकी- जिंदा ही आग लगा देंगे, टिकैत परिवार को विकास दुबे मत समझना

राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता गुलाब चंद कटारिया ने उदयपुर हत्याकांड पर कहा, 'हमने मुख्यमंत्री से बात की है. हत्यारों की गिरफ्तारी और पीड़ित के परिवार को सहायता दिए जाने की मांग की गई है. यह कांड एक व्यक्ति के बस की बात नहीं है, इसके पीछे कोई संस्था हो सकती है. यह प्रशासन की नाकामी का नतीजा है.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
udaipur murder case man was beheaded after he supported nupur sharma
Short Title
Udaipur Murder: नूपुर शर्मा के समर्थन में की थी पोस्ट, काट दिया सिर
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
उदयपुर में हत्या के बाद फैला तनाव
Caption

उदयपुर में हत्या के बाद फैला तनाव

Date updated
Date published
Home Title

नूपूर शर्मा का समर्थन करने पर दिनदहाड़े काट दिया सिर, उदयपुर में फैला तनाव, इंटरनेट बंद