डीएनए हिंदीः उदयपुर में कन्हैयालाल (Kanhaiya Lal) की हत्या का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. बीजेपी (BJP) इस मामले को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रही है. इसी बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) का बयान सामने आया है. अशोक गहलोत ने अपने सोशल मीडया अकाउटं पर ट्वीट किया- उदयपुर की घटना ने पूरे मुल्क को हिलाकर रख दिया. जिस तरीके से मर्डर किया गया वह एक जघन्य अपराध है. हमने तेजी से कार्रवाई करते हुए दोनों को पकड़ लिया है.  उन्होंने कहा कि SOG ATS को केस दिया गया जिसके बाद रातभर में यह पता लगा लिया गया यह मामला अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से जुड़ा हुआ है. इसके मायने होते हैं कि यह आतंकवाद से संबंधित घटना है.

धार्मिक घटना से किया इनकार
सीएम गहलोत ने इस मामले में धार्मिक घटना से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि यह कोई दो धर्मों के बीच होने वाली घटना नहीं है. आरोपियों के खिलाफ UAPA की धाराओं के अनुसार केस दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से इस मामले में तत्काल कार्रवाई की गई है. कल मैंने सभी राजनैतिक पार्टियों के नेताओं के साथ मीटिंग की तो उन्होंने एक ही स्वर में इस बात की तारीफ की.

ये भी पढ़ेंः आतंकियों ने कर्रवाई थी रियाज की शादी, राजस्थान में ISIS के लिए खड़ा कर रहे थे स्लीपर सेल!

जांच में हो रहे कई खुलासे
उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की हत्या करने वाले मोहम्मद रियाज (Mohammad Riyaz) और गौस मोहम्मद (Mohammed Ghaus) को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. ये दोनों राजस्थान के कई जिलों में खूंखार अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन ISIS के लिए स्लीपर सेल बना रहे थे. मोहम्मद रियाज और गौस ने पाकिस्तान के कराची में आतंक की ट्रेनिंग भी ली थी. उसी दौरान ये पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन दावत-ए-इस्लाम के संपर्क में आए थे. इसी संगठन ने रियाज की शादी भी करवाई थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
udaipur murder case ashok gehlot said it was a terrorist attack not communal
Short Title
उदयपुर में पीड़ित परिवार से मिलेंगे पहुंच रहे CM अशोक गहलोत
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ashok gehlot
Caption

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत.

Date updated
Date published
Home Title

Udaipur Murder case: उदयपुर में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंच रहे CM अशोक गहलोत, बोले- ये धार्मिक मामला नहीं, अंतर्राष्ट्रीय साजिश है