डीएनए हिन्दी: पिछले दिनों राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी (Jahangirpuri Violence) इलाके में हुई हिंसा के नए वीडियो सामने आए हैं. ये वीडियो बड़े ही डरावने हैं. दंगाई खुलेआम तलवार लहराते नजर आ रहे हैं. हमारे सहयोगी चैनल जी न्यूज के मुताबिक, सिर्फ यही नहीं पुलिस को कुल 2,300 वीडियो हाथ लगे हैं. अब पुलिस इन वीडियो के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी. पुलिस आरोपियों के खिलाफ इन वीडियो को सबूत के तौर पर भी पेश करेगी.
गौरतलब है कि पिछले दिनों दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान हिंसा भड़की थी. दिल्ली पुलिस जल्द ही इस मामले में चार्जशीट फाइल करने वाली है. सूत्रों को मानें तो इसको फाइनल टच दिया जा रहा है.
दिल्ली- रामनवमी पर हुई जहांगीरपुरी हिंसा के 2 नए वीडियो, लाठी-डंडे, तलवार लहराते दिखे दंगाई | #BreakingNews #Delhi @NeerajGaur_
— Zee News (@ZeeNews) June 10, 2022
अन्य Videos यहां देखें - https://t.co/ZoADfwAHdk pic.twitter.com/Pp5n5APcxS
जी न्यूज के मुताबिक इस मामले में अब तक 38 लोगों को अरेस्ट किया जा चुका है. इसमें 3 नाबालिग भी हैं. नए वीडियो के मिलने के बाद हो सकता है कुछ और लोगों की भी गिरफ्तारी हो.
जहांगीरपुरी हिंसा के मामले में पुलिस ने 3 लोगों को बतौर मास्टरमाइंड गिरफ्तार किया है. इनके नाम हैं. तबरेज अंसारी, मोहम्मद अंसार और इशर्फिल. इसमें इशर्फिल को छोड़ दो लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. दिल्ली पुलिस इशर्फिल की तलाश में कई जगह छापेमारी कर रही है.
गौरतलब है कि पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि 10 अप्रैल से ही आरोपियों ने 16 अप्रैल को हनुमान जयंती पर हिंसा करने की तैयारी कर ली थी. सभी छतों पर पत्थर और कांच की बोतलें उन्होंने रखी थीं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Jahangirpuri Violence: दिल्ली हिंसा में सामने आए 2 और वीडियो, तलवार लहराते नजर आए दंगाई