डीएनए हिंदी: दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल का ट्रांसफर कर दिया है. संदीप गोयल का ट्रांसफर पुलिस हेडक्वार्टर कर दिया गया है. उनके स्थान पर संजय बेनीवाल को तिहाड़ का नया डीजी बनाया गया है. संदीप गोयल का ट्रांसफर ठग सुकेश चंद्रशेखर द्वारा जेल में संरक्षण के ऐवज में 10 करोड़ रुपये की जबरन वसूली के आरोप लगाए जाने के कुछ दिन किया गया है. सूत्रों का दावा है कि संदीप गोयल पर यह कार्रवाई सुकेश चंद्रशेखर और सत्येंद्र जैन को सुविधाएं देने को लेकर की गई है. 

क्या है मामला?
जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के LG को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि AAP नेता सत्येंद्र जैन ने जेल में उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 2019 में 10 करोड़ रुपये वसूले थे. चंद्रशेखर के इस आरोप के बाद भाजपा ने दिल्ली की सत्ताधारी AAP को ‘‘महा ठग’’ पार्टी करार दिया और आरोप लगाया कि पार्टी ने एक ठग से ठगी कर ली.

चंद्रशेखर 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में यहां मंडोली जेल में बंद है और उसने अपने वकील अशोक के सिंह के माध्यम से 8 अक्टूबर को उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना को एक पत्र लिखकर चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं. पत्र में आरोप लगाया गया है कि चंद्रशेखर को दक्षिणी क्षेत्र में पार्टी में कोई महत्वपूर्ण पद देने और राज्यसभा के लिए नामांकन में मदद के लिए आप को 50 करोड़ रुपये से अधिक दिए गए.

चंद्रशेखर ने आरोप लगाया कि 2017 में 'दो पत्ती चुनाव चिह्न भ्रष्टाचार मामले' में गिरफ्तारी के बाद उसे तिहाड़ जेल में बंद कर दिया गया था और जैन ने उससे मुलाकात की थी जो उस समय जेल विभाग के भी मंत्री थे. चंद्रशेखर ने यह आरोप भी लगाया है, "इसके बाद 2019 में सत्येंद्र जैन और उनके सचिव एवं उनके करीबी दोस्त सुशील ने फिर जेल में मुझसे मुलाकात की, मुझे जेल में सुरक्षित रखने तथा बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए हर महीने दो करोड़ रुपये देने को कहा."

पत्र में आगे आरोप लगाया गया है, "इस प्रकार सत्येंद्र जैन को कुल 10 करोड़ रुपये और जेल महानिदेशक संदीप गोयल को 12.50 करोड़ रुपये दिए गए." पत्र में यह भी कहा गया है कि चंद्रशेखर ने ईडी को यह जानकारी दी थी.

(भाषा इनपुट के साथ)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.  

Url Title
Tihar Jail DG Sandeep Goel Replaced Sent to PHQ
Short Title
Tihar Jail के डीजी संदीप गोयल हटाए गए, सत्येंद्र जैन को सुविधा पर कार्रवाई
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
तिहाड़ जेल में क्षमता से अधिक हैं कैदी.
Caption

तिहाड़ जेल में क्षमता से अधिक हैं कैदी.

Date updated
Date published
Home Title

'ठग' सुकेश के दावे पर LG का बड़ा ऐक्शन, हटाए गए तिहाड़ जेल के डीजी