डीएनए हिन्दी: बिहार में बेरोजगारी बड़ा मुद्दा है. नई सरकार बनने पर यह मुद्दा और उछला है. सरकार बनते ही उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने 10 लाख सरकारी नौकरी देने का ऐलान कर दिया. इस ऐलान पर तमाम आरोप-प्रत्यारोप लग रहे हैं. इसी बीच सोमवार को प्रदेश की राजधानी पटना में नौकरी की मांग कर रहे टीईटी परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थियों पर पुलसि ने जमकर लाठियां बरसाईं. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पिछले 3 सालों से सरकार सिर्फ आश्वासन दे रही है और जब हम हक मांगने आएं तो हम पर लाठियां बरसाईं जा रही हैं.

बिहार में टीईटी परीक्षा पास कर चुके अभ्यथियों ने बताया कि सरकार ने 8 साल बाद परीक्षा ली थी. नोटिफिकेशन 2019 में जारी किया गया. जनवरी 2020 में ऑफलाइन मोड में परीक्षा ली गई लेकिन कुछ परीक्षा केंद्रों पर फर्जीवाड़े की बात सामने आने के बाद उसे रद्द कर दिया गया. दोबारा यह परीक्षा सितंबर 2020 में ऑनलाइन मोड में ली गई. 

यह भी पढ़ें, हाई-टेक हुई बिहार सरकार, इस बार ₹21,500 में गया में करें ऑनलाइन पिंडदान!

सरकार द्वारा पिछले 2 सालों से अभ्यर्थियों को सिर्फ आश्वासन दे रही है. पटना में प्रदर्शन करने पहुंचे अभ्यर्थियों की मांग है कि सरकार सातवें चरण की बहाली जल्द शुरू करे. उनका कहना है कि सरकार स्कूलों में खाली पदों के लिए जल्द विज्ञप्ति निकाले. वहीं सरकार का कहना है कि अभी छठे चरण के ही नियोजन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है, ऐसे में सातवें चरण की बहाली हम कैसे शुरू कर सकते हैं.

bihar news

दूसरी तरफ प्रदर्शनकारियों का कहना है कि छठे चरण में 53 हजार पद खाली हैं. इसका वजह है कि रोस्टर के हिसाब से इन पदों के लिए आवेदक नहीं मिल रहे हैं. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि इन पदों को सातवें चरण में सम्मिलित करके नई वैकेंसी निकाली जाए और तेजी से बहाली प्रक्रिया शुरू की जाए. 

लाठियां खाने के बाद भी प्रदर्शनकारियों का कहना है कि टीईटी पास अभ्यर्थियों को जब तक नौकरी नहीं दी जाती प्रदर्शन जारी रहेगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Teachers Job Aspirants Clash With Police in patna bihar lathicharged 
Short Title
पटना में नौकरी की मांग कर रहे युवाओं पर सरकार ने बरसाईं लाठियां, जानिए क्या है प
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
bihar news
Caption

प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठियां बरसाती पुलिस

Date updated
Date published
Home Title

पटना में नौकरी की मांग कर रहे युवाओं पर सरकार ने बरसाईं लाठियां, जानिए क्या है पूरा मामला