डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश झांसी से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां भारतीय सेना का (Indian Army) एक टी-90 टैंक (T-90 Tank) अचनाक ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में दो सैनिकों की मौके पर ही शहादत गई. वहीं तीन अन्य सैनिक घायल हुए हैं. जानकारी के मुताबिक यह हादसा तब हुआ था जब गोला दागा जा रहा था और अचानक तकनीकी कारणों से टैंक फट गया और 2 सैनिक शहीद हो गए.

दरअसल, यह मामला उत्तर प्रदेश के झांसी का है जहां के बबीना फील्ड फायरिंग रेंज में बड़ा हादसा हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक देर रात दैनिक अभ्यास के दौरान सेना की टी-90 तोप की बैरल फटने से दो जवान शहीद हो गए जबकि ड्राइवर समेत तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. इस हादसे को एक बड़ी तकनीकी खामी के तौर पर देखा जा रहा है.

वहीं, इस मामले में भारतीय सेना ने बयान जारी कर दिया है. इसमें कहा गया है, '6 अक्टूबर को बबीना फील्ड फायरिंग रेंज में वार्षिक फायरिंग के दौरान एक टैंक बैरल फट गया. टैंक पर 3 लोग मौजूद थे. कमांडर और गनर ने जल जाने की वजह से दम तोड़ दिया. चालक खतरे से बाहर है और उसका इलाज चल रहा है. घटना की जांच जारी है.

क्यों राजाराज चोल पर छिड़ा विवाद? कमल हासन की टिप्पणी से भाजपा नाराज 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2001 में भारतीय सेना के बेड़े में शामिल हुए टी-90 टैंक का गुरुवार रात दैनिक अभ्यास के दौरान बैरल फट गई था. इस हादसे के समय संतकबीर नगर के रहने वाले प्रदीप सिंह यादव टी-90 के अंदर सवार थे और नायब सूबेदार सुमेर सिंह बगरिया और सुकांता मंडल अभ्यास सत्र को लीड कर रहे थे वहीं दो अन्य जवान तोप में गोले भर रहे थे तभी गोला दागते समय तेज धमाके के साथ उसकी बैरल फट गई.

रूस के खिलाफ भारत से क्या उम्मीद कर रहा था यूक्रेन, एस जयशंकर ने किया खुलासा

इस हादसे के दौरान सुमेर सिंह और सुकांता शहीद हो गए जबकि ड्राइवर प्रदीप सिंह और दो अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को सेना पुलिस ने बबीना स्थित आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है और आगे की जांच समेत घायलों को उच्च स्वास्थ्य व्यवस्था देने की बात कही गई है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
T-90 tank explodes Jhansi 2 soldiers die on spot
Short Title
झांसी में फटा T-90 Tank, 2 सैनिकों की मौके पर ही मौत
Article Type
Language
Hindi
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
T-90 tank explodes Jhansi 2 soldiers die on spot
Date updated
Date published
Home Title

झांसी में फटा T-90 Tank, 2 सैनिक शहीद, गोला दागते वक्त हुआ हादसा