डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश झांसी से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां भारतीय सेना का (Indian Army) एक टी-90 टैंक (T-90 Tank) अचनाक ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में दो सैनिकों की मौके पर ही शहादत गई. वहीं तीन अन्य सैनिक घायल हुए हैं. जानकारी के मुताबिक यह हादसा तब हुआ था जब गोला दागा जा रहा था और अचानक तकनीकी कारणों से टैंक फट गया और 2 सैनिक शहीद हो गए.
दरअसल, यह मामला उत्तर प्रदेश के झांसी का है जहां के बबीना फील्ड फायरिंग रेंज में बड़ा हादसा हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक देर रात दैनिक अभ्यास के दौरान सेना की टी-90 तोप की बैरल फटने से दो जवान शहीद हो गए जबकि ड्राइवर समेत तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. इस हादसे को एक बड़ी तकनीकी खामी के तौर पर देखा जा रहा है.
Two Indian Army personnel including a JCO lost their lives after the barrel of a T-90 tank burst during field firing exercise today in Babina Cantonment near Jhansi. Court of Inquiry has been ordered to investigate the incident: Indian Army officials
— ANI (@ANI) October 7, 2022
वहीं, इस मामले में भारतीय सेना ने बयान जारी कर दिया है. इसमें कहा गया है, '6 अक्टूबर को बबीना फील्ड फायरिंग रेंज में वार्षिक फायरिंग के दौरान एक टैंक बैरल फट गया. टैंक पर 3 लोग मौजूद थे. कमांडर और गनर ने जल जाने की वजह से दम तोड़ दिया. चालक खतरे से बाहर है और उसका इलाज चल रहा है. घटना की जांच जारी है.
क्यों राजाराज चोल पर छिड़ा विवाद? कमल हासन की टिप्पणी से भाजपा नाराज
During annual firing at Babina Field Firing Ranges on 6 Oct, a tank barrel burst took place. Tank was manned by 3 personnel. Commander & Gunner succumbed to burn injuries. Driver is out of danger&under treatment. The incident is under further investigation: Indian Army statement pic.twitter.com/tTeRO6tSdV
— ANI (@ANI) October 7, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2001 में भारतीय सेना के बेड़े में शामिल हुए टी-90 टैंक का गुरुवार रात दैनिक अभ्यास के दौरान बैरल फट गई था. इस हादसे के समय संतकबीर नगर के रहने वाले प्रदीप सिंह यादव टी-90 के अंदर सवार थे और नायब सूबेदार सुमेर सिंह बगरिया और सुकांता मंडल अभ्यास सत्र को लीड कर रहे थे वहीं दो अन्य जवान तोप में गोले भर रहे थे तभी गोला दागते समय तेज धमाके के साथ उसकी बैरल फट गई.
रूस के खिलाफ भारत से क्या उम्मीद कर रहा था यूक्रेन, एस जयशंकर ने किया खुलासा
इस हादसे के दौरान सुमेर सिंह और सुकांता शहीद हो गए जबकि ड्राइवर प्रदीप सिंह और दो अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को सेना पुलिस ने बबीना स्थित आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है और आगे की जांच समेत घायलों को उच्च स्वास्थ्य व्यवस्था देने की बात कही गई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
झांसी में फटा T-90 Tank, 2 सैनिक शहीद, गोला दागते वक्त हुआ हादसा