डीएनए हिन्दी: यूपी के हाथरस (Hathras) शहर के नगला चौबे में 29 जून को सांप के डसने (Snake Bite) से एक युवक की मौत हो गई थी. उसकी मां को अपने बेटे के जिंदा होने का सपना आया तो पोखर में दफन किए गए शव को कब्र से बाहर निकाले जाने की कवायद शुरू हुई. प्रशासन की अनुमति के बाद करीब 2 बजे से लगातार पोखर में गड्ढे को खुदवाकर शव देखा गया, लेकिन जब लोगों ने देखा कि गड्ढे के अंदर शव है ओर वह भी काफी फूला हुआ है तो फिर मिट्टी डालकर उसको फिर दफन कर दिया गया.

हाथरस शहर के कोतवाली सदर इलाके के गांव नगला चौबे निवासी 18 वर्षीय योगेश पुत्र जितेंद्र 29 जून की रात को अपने घर में जमीन पर सो रहा था. इस बीच उसे सांप ने डस लिया. परिवार के लोगों को इसकी जानकारी हुई तो वह उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके शव को गांव के हाथरसी देवी के मंदिर के पास पोखर में दफना दिया गया. 

यह भी पढ़ें, Kanpur: नाबालिग से रेप की कोशिश, विरोध करने पर लड़की की नाक काटी

युवक की मां केला देवी ने बताया उसे बेटे की मौत के 2 दिन बाद सपना आया. सपने में बेटे ने अपनी मां से कहा कि वह अभी जिंदा है उसे गड्ढे से बाहर निकलवा लो. इस बात पर उसने उस वक्त तो भरोसा नहीं किया, लेकिन वहीं सपना मोहल्ले के कई युवकों व महिलाओं को भी आया. इस पर मां की ममता जाग गई और फिर वह गड्ढा खोदकर अपनी तसल्ली के लिए सबको बाहर निकाले जाने की जिद करने लगी. इसके बाद परिवार के लोग जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे अनुमति लेकर शव को बाहर निकालने में लग गए जिस स्थान पर उसको दफनाया गया था वहां पानी भर गया था ऐसे में वहां पानी निकलवाया गया और जेसीबी भी मंगवाई गई शाम को जब यह देखा कि सब गड्ढे में ही मौजूद है और फूल गया है तो उसे फिर से दफन कर दिया गया.

यह भी पढ़ें, धूमधाम से हुई शादी, सुहागरात पर पता चला पति है नपुंसक, केस दर्ज

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
son dies after snake bite digs grave after 7 days
Short Title
मां को आया सपना, जिंदा होने की आस में 7 दिन बाद बेटे की कब्र खुदवाई
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
grave
Caption

प्रतीकात्मक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

मां को आया सपना, जिंदा होने की आस में 7 दिन बाद बेटे की कब्र खुदवाई