डीएनए हिन्दी: लखनऊ जिले के मलिहाबाद इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक युवती ने आरोप लगाया है कि एक युवक लंबे समय से उसका शारीरिक शोषण कर रहा. चौंकाने वाली बात यह है कि युवक ने खुद को हिन्दू बता रखा था और अपना नाम गोलू बताता था. जब युवक की असलियत सामने आई तो लड़की के पांव तले जमीन ही खिसक गई.
अपनी शिकायत में युवती ने बताया है कि पिछले 3 सालों से वह गोलू नाम के युवक को जानती है. वह खुद को हिन्दू बताता था और शादी का झांसा देकर मेरा शारीरिक शोषण कर रहा था. उसने गोलू नाम से अपना फर्जी आधार कार्ड भी बना रखा था. बाद में पता चला कि उसका असली नान शाहनवाज है और वह हसनगंज थाना क्षेत्र के मोहन नगर पंचायत का रहने वाला है.
लखनऊ से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां शाहनवाज नाम का एक शख्स खुद को हिन्दू बताकर एक लड़की का शोषण कर रहा था#Lucknow #Crime #HoneyTrap pic.twitter.com/fu80wBjsbV
— DNA Hindi (@DnaHindi) September 8, 2022
यह भी पढ़ें, लड़कों से बात करने पर 12 साल की बेटी की हत्या, मां-बाप अरेस्ट
युवती का आरोप है कि शादी के नाम पर तथाकथित गोलू ने 2 लाख 10 हजार रुपये भी वसूले. यही नहीं युवती ने हसनगंज पुलिस पर भी आरोप लगाए हैं. उसका कहना है कि इस मामले में एफआईआर दर्ज करवाने के लिए उसे थाने में कई चक्कर लगाने पड़े. पहले थाने वाले केस दर्ज करने को तैयार नहीं थे. बाद में बार-बार थाने आकर दबाव बनाने पर केस दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें, पति-पत्नी ने एक-दूसरे को चाकू घोंपा, संन्यासी बनने की चाह रखने वाले पति की हालत नाजुक!
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'गोलू' बनकर शाहनवाज 3 साल से कर रहा था युवती का शोषण, मुकदमा दर्ज