डीएनए हिन्दी: मध्य प्रदेश के रीवा शहर से लगे चोरहटा शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक महिला टीचर बच्चों को गालियां देती नजर आ रही हैं. यही नहीं उन्हें यह कहते हुए भी सुना जा सकता है कि इन्हें कितना भी पढ़ा लो आगे चल कर चोर ही बनेगा. बताया जा रहा है कि यह वीडियो पहले का है.
वीडियो के वायरल होने के बाद स्कूल प्रिंसिपल ने महिला टीचर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. शिक्षा विभाग ने जांच के बाद महिला टीचर को सस्पेंड कर दिया है. टीचर का नाम मनीषा धुर्वे बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें, वीडियो देखें, बाढ़ में जेसीबी की मदद से गर्भवती महिला को ले जाया गया अस्पताल
बताया जा रहा है कि खैरा चोरहटा शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में एक बच्चे ने छोटी सी गलती कर दी. इसके बाद महिला टीचर ने दनादना गालियों की बौछार शुरू कर दी. वीडियो में वह यह भी कहती नजर आ रही हैं कि तुम्हें जूते से पिटूंगी. यही नहीं उन्होंने यह भी कह दिया कि आगे चल कर यह चोर ही बनेगा.
यह भी पढ़ें, देखें वीडियो, कैसे लाठी के सहारे सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग ले रही हैं लड़कियां
अभी यह पता नहीं चल पाया है कि इसकी रिकॉर्डिंग किसने की, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद खैरा चोरहटा के प्रिंसिपल ने जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर टीचर मनीषा धुर्वे के खिलाफ कार्रवाई की बात कही. शिक्षा विभाग ने जांच की और महिला टीचर को दोषी पाया. जांच रिपोर्ट आने के बाद महिला टीचर मनीषा धुर्वे को सस्पेंड कर दिया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मासूम ने की छोटी सी गलती, टीचर ने कर दी गालियों की बौछार, सस्पेंड