डीएनए हिंदी: तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) को राउज एवेन्यू कोर्ट ने बाहर से खाना मंगाने की इजाजत दे दी है. कोर्ट ने कहा है कि अगले आदेश तक सत्येंद्र जैन को पहले जैसा खाना दिया जाए. राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने तिहाड़ जेल से इस संबंध में गुरुवार तक जवाब मांगा है. कोर्ट 24 नवंबर को एक बार फिर इस केस की सुनवाई करेगा.
सत्येंद्र जैन के कई वीडियो हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में वह जेल में मसाज लेते नजर आ रहे हैं. उनके इस वीडियो पर सियासी हंगामा भड़क गया है. सत्येंद्र जैन के कुछ नए वीडियो बुधवार को सामने आए, जिनमें उन्हें अपने बैरक में फल और कच्ची सब्जियां खाते नजर आ रहे हैं. लोग इस वीडियो पर हंगामा कर रहे हैं.
नाबालिग से रेप का आरोपी कर रहा था सत्येंद्र जैन की मसाज, AAP ने किया था फिजियोथेरेपी का दावा
वायरल वीडियो के बीच सत्येंद्र जैन ने की ये अपील
सत्येंद्र जैन को जेल में स्पेशल सुविधाएं मिल रही हैं. एक वीडियो लीक होने के बाद वह एक बार फिर विवादों में घिरे हैं. उन्होंने कोर्ट से अपील की है कि मीडिया उनकी जेल की कोठरी के अंदर की फुटेज के प्रसारण से रोका जाए.
जेल में सत्येंद्र जैन को चाहिए फल और सलाद, कोर्ट में लगाई याचिका
तिहाड़ जेल के अधिकारियों को नोटिस
स्पेशल जज विकास ढुल ने सत्येंद्र जैन की याचिका पर तिहाड़ जेल के अधिकारियों को नोटिस जारी किया और उनसे मामले में कल तक जवाब देने को कहा जब अदालत इस मामले को सुनेगी. सत्येंद्र जैन ने अदालत को बताया कि जेल से उनके वीडियो लीक होने पर मंगलवार को सुनवाई के बावजूद आज सुबह एक और वीडियो क्लिपिंग लीक हो गई.
सत्येंद्र जैन का मसाज वीडियो कैसे हुआ लीक? कोर्ट ने ED को भेजा नोटिस
जेल में सलाद और फल खाते नजर आ रहे हैं
जेल में बंद मंत्री का नया वीडियो बुधवार को फिर सामने आया जहां वह तिहाड़ जेल की कोठरी में सलाद और फल खाते नजर आ रहे हैं. वीडियो तब सामने आए जब उन्होंने कुछ दिनों पहले कोर्ट से कहा था कि उन्हें उनकी धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कच्चा भोजन नहीं दिया जा रहा है.
तिहाड़ जेल में मसाज कराते दिखे दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन, VIDEO आया सामने
क्या है सत्येंद्र जैन पर आरोप?
कोर्ट ने 17 नवंबर को मामले में जैन और दो अन्य की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. सीबीआई द्वारा 2017 में दर्ज एक FIR के आधार पर ED ने उन्हें एक केस दायर कर गिरफ्तार किया था. सत्येंद्र जैन के खिलाफ कथित तौर पर उनसे जुड़ी चार कंपनियों के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल होने का आरोप है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
जेल में रहकर भी बाहर का खाना खाएंगे सत्येंद्र जैन, राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिया तिहाड़ जेल प्रशासन को आदेश