डीएनए हिंदी: अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली बीजेपी की फायर ब्रांड नेता साध्वी प्रज्ञा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उन्होंने इशारों-इशारों में बीजेपी से निलंबित हुई नूपुर शर्मा का समर्थन किया. उन्होंने ट्वीट में लिखा, साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने ट्वीट किया, 'सच कहना अगर बगावत है तो समझो हम भी बागी हैं. जय सनातन, जय हिंदुत्व...'
इस ट्वीट के बाद साध्वी प्रज्ञा ने नूपुर शर्मा के समर्थन में खुलकर बयान दिया. उन्होंने कहा, मुसलमानों को असलियत बताने पर इतनी तकलीफ क्यों होती है? कमलेश तिवारी का जिक्र करते हुए साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि जो कहा उसके बाद उनकी हस्ता कर दी गई.
उन्होंने कहा, शायद मैं इस बात के लिए बदनाम हूं कि मैं सच बोलती हूं. चाहे कुछ भी हो यह भी एक सच है कि वहां (ज्ञानवापी)शिव मंदिर था, है और रहेगा. उसको फव्वारा कहना हमारे हिंदू मानदंड, हमारे हिंदू देवी-देवता, सनातन के मूल पर कुठाराघात है इसलिए हम असलियत बताएंगे.
यह भी पढ़ें: 15 हजार रुपये में बिकी थी मूसेवाला की डिटेल, केकड़ा ने गैंगस्टर्स को दी थी पल-पल की खबर
भाजपा सांसद ने कहा कि "ये भारत हिंदुओं और सनातनी लोगों का है और यह हमेशा रहेगा. इसे बचाकर रखना हमारा कर्तव्य है. नुपूर शर्मा का समर्थन करते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि जो इतिहास है वो सच है. भोपाल सांसद ने ये भी कहा कि विधर्मी अपनी गंदी मानसिकता से हमारे देवी-देवताओं को बुरा भला बोलते हैं. फिल्मों के जरिए हमारे देवी-देवताओं का अपमान करते हैं. हम चुप रहते हैं! हमें विरोध करना होगा."
यह भी पढ़ें: Punjab: CM भगवंत मान आज एक और वादा करेंगे पूरा, ट्वीट कर दी जानकारी
बता दें कि नुपूर शर्मा ने पैगंबर मुहम्मद को लेकर विवादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद काफी हंगामा हुआ. कानपुर में इसे लेकर दंगा भी भड़का. इसके बाद भाजपा ने कार्रवाई करते हुए नुपूर शर्मा को पार्टी से निष्कासित कर दिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'सच कहना अगर बगावत है तो समझो हम बागी हैं', नूपुर शर्मा के समर्थन में आईं साध्वी प्रज्ञा