डीएनए हिन्दी: अग्निपथ स्कीम को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. सोमवार को ममता बनर्जी ने कहा कि सेना की नई भर्ती स्कीम की आड़ में बीजेपी सशस्त्र कैडर आधार बनाने की कोशिश कर रही है. 

ममता बनर्जी ने इस योजना को सशस्त्र बलों का अपमान करार दिया. ममता यहीं नहीं रुकीं. उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा कि क्या बीजेपी की अग्निवीरों की 4 साल की सेवा के बाद उन्हें अपनी पार्टी कार्यालय में चौकीदार के रूप में तैनात करने की योजना है. 

पूर्व सेनाध्यक्ष और बीजेपी सांसद वीके सिंह की दो टूक, 'योजना नहीं पसंद तो सेना में न भर्ती हों'

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधानसभा में कहा कि 4 साल की नौकरी के बाद ये अग्निवीर क्या करेंगे? उन्होंने कहा कि वास्तव में बीजेपी इन युवकों के हाथों में हथियार देना चाहती है.

ममता ने कहा कि बीजेपी 2024 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव से पहले लोगों को अग्निपथ योजना के जरिए बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रही है. ममता ने कहा कि बीजेपी ने हर साल 2 करोड़ लोगों को रोजगार मुहैया कराने का वादा किया था, लेकिन वह अब तक नौजवानों को सिर्फ बेवकूफ बना रही है. 

Agnipath Scheme: कांग्रेस का आरोप- अग्निपथ के जरिए संघ की मानसिकता को सेना में डालना चाहती है सरकार

ममता के बयान के बाद सदन में बीजेपी के सदस्यों ने जमकर नारेबाजी की। इसके बाद बीजेपी के विधायकों ने विधानसभा का बहिष्कार किया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Ruckus in Bengal Assembly as Mamata says Agnipath BJPs ploy to create own army
Short Title
Agnipath Scheme: अग्निपथ की आड़ में 'हथियारबंद कैडर' बनाना चाहती है बीजेपी- ममता
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
mamata banergee
Caption

ममता बनर्जी और नरेंद्र मोदी

Date updated
Date published
Home Title

Agnipath Scheme: अग्निपथ की आड़ में 'हथियारबंद कैडर' बनाना चाहती है बीजेपी- ममता बनर्जी