डीएनए हिन्दी: उत्तराखंड के पौड़ी जिले में गायब चल रही अंकिता भंडारी की हत्या की बात सामने आ रही है. पौड़ी जिले के यमकेश्वर विधानसभा के गंगा भोजपुर रिसॉर्ट से 19 साल की अंकिता भंडारी पिछले 5 दिनों से गायब थी. वह रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट का काम करती थी. इस मामले में अंकिता के परिवार वालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी.
इस मामले में डीएम के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने रिसॉर्ट के मालिक पुलकित समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया. इन दोनों से पूछताछ में अंकिता के हत्या की बात सामने आई है. हत्या के बाद उसका शव नदी में फेंक देने की बात सामने आ रही है. पुलिस ऋषिकेष के पास चिला बैराज में पानी कम कर सर्च अभियान चला रही है. हालांकि, अधिकारिक रूप से पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है. बताया जा रहा है कि पुलकित बीजेपी के एक प्रभावशाली नेता का बेटा है.
यह भी पढ़ें, उत्तराखंड में सिरफिरे आशिक का खूनी खेल, मां-बेटी को मौत के घाट उतारा
अंकिता की हत्या की बात सामने आने के बाद स्थानीय लोगों ने रिसॉर्ट पर बुलडोजर चलाने की मांग की है. बताया जा रहा है कि यह रिसॉर्ट के एक प्रभावशाली बीजेपी नेता का है. वहीं, अंकिता के पिता ने साफ-साफ कहा कि अगर शुक्रवार की शाम तक उनकी बेटी नहीं मिली तो वह नदी में कूद कर जान दे देंगे.
यह भी पढ़ें, देश में हर दिन गायब हो रहे 212 बच्चे, हर 4 मासूमों में से 3 हैं बेटियां
इस मामले में उत्तराखंड के डीजीपी का कहना है कि जल्द ही अंकिता का पता लगा लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जो भी इस मामले में दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
अंकिता भंडारी की हत्या कर शव नदी में फेंका, आरोपी बीजेपी नेता का बेटा