डीएनए हिन्दी: पिछले 2 दिनों से राजस्थान में सियासी पारा पूरी तरह से उबाल पर है. एक तरफ अशोक गहलोत के समर्थक विधायक इस्तीफे पर अड़े हुए हैं वहीं कांग्रेस आलाकमान सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की वकालत कर रहा है. इन सब के बीच राजस्थान के टोंक से एक ऐसी तस्वीर आई है जो सांप्रदायिक सौहार्द के लिए मिसाल बन रही है.
सचिन पायलट के शुभचिंतक माने जाने वाले अकबर खान ने सांप्रदायिक सौहार्द की बेहतरीन मिसाल पेश की है. उन्होंने हिन्दू रीति रिवाज से हवन में भाग लिया. उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन में आहुतियां दीं. यही नहीं उन्होंने अल्लाह से भी उनके मुख्यमंत्री बनने की दुआएं मांगी.
यह भी पढ़ें, सोनिया की भी बात नहीं मान रहे कांग्रेस विधायक? खाली हाथ दिल्ली लौट रहे माकन और खड़गे
मुस्लिम नेता अकबर खान ने सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने के लिए डालीं आहुतियां #Viral #SachinPilot #Rajasthan #RajasthanPoliticalCrisis pic.twitter.com/B16F021YQS
— DNA Hindi (@DnaHindi) September 26, 2022
मीडिया से बात करते हुए अकबर खान ने मेरी बस यही ख्वाहिश है कि सचिन पायलट राजस्थान के मुख्यमंत्री बनें. भगवान सबको सद्बुद्धि दे. राजस्थान की जनता अपने सबसे चहते और लाडले नेता को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
देखें वीडियो: सचिन पायलट को CM बनाने के लिए हवन कर रहा मुस्लिम नेता